Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में Covid की दूसरी लहर में पहली बार सवा तीन साल की संक्रमित बच्ची ने तोड़ा दम

Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update बच्ची का पिता फैक्ट्री में काम करता है। इलाज पर करीब एक लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए लेकिन उसे बचा नहीं पाए। शनिवार दोपहर को मौत के बाद स्वजनों के पास उसके अंतिम संस्कार तक के भी पैसे नहीं थे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:35 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:35 AM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में Covid की दूसरी लहर में पहली बार सवा तीन साल की संक्रमित बच्ची ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए घातक। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए भी बहुत घातक साबित हो रहा है। शनिवार को हरबंसपुरा एरिया की सवा तीन साल की बच्ची मानसी की कोरोना ने जान ले ली। बच्ची माॅडल टाउन स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में भर्ती थी। आठ दिन पहले उसे दस्त की शिकायत हुई थी। अस्पताल में भर्ती करवाने पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें वह पाॅजिटिव पाई गई। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार जिले में कोरोना के कारण किसी बच्चे की मौत हुई है।

बेटी की मौत के बाद माता-पिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं। बच्ची का पिता फैक्ट्री में काम करता है। इलाज पर करीब एक लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए लेकिन उसे बचा नहीं पाए। शनिवार दोपहर को मौत के बाद स्वजनों के पास उसके अंतिम संस्कार तक के भी पैसे नहीं थे। एक संस्था ने मदद की और बच्ची को कोविड गाइडलाइन के तहत दफनाया गया।

यह भी पढ़ें-पंजाब पुलिस फिर शर्मसार: विधवा महिला से दुष्कर्म करते CIA के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा; इंटरनेट मीडिया पर Video वायरल

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दो ASI की हत्या के बाद कैंटर से नशा निकाल कार में डालते रहे बेखौफ तस्कर, CCTV में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में भी ब्लैक फंगस के छह मरीज, चार की सर्जरी; दो पीजीआइ रेफर

यह भी पढ़ें-Vegetable Prices Hike: लुधियाना में दो दिन के लिए सब्जी मंडी बंद, गली-मोहल्लों में चार से पांच गुना बढ़े दाम

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी