Ludhiana Murder Case: दशहरे की रात युवक की हत्या करने वाले तीनों आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

Ludhiana Murder Case दशहरे की रात को भामियां रोड में मामूली सी बहस के बाद युवक की हत्या करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 02:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 02:53 PM (IST)
Ludhiana Murder Case: दशहरे की रात युवक की हत्या करने वाले तीनों आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
हत्या के आराेपित तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (सांकेतिक तस्वीर)

संस, लुधियाना। Ludhiana Murder Case: दशहरे की रात को भामियां रोड में मामूली सी बहस के बाद युवक की हत्या करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जिनके नाम भामिया कलां निवासी मुनीष, प्रेम नगर निवासी दीपक शर्मा व रसीला नगर निवासी आशीष पांडे है। यह मामला पुलिस ने मुंडिया कला के रहने वाले बादल की शिकायत पर दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Murder Case: बेकरी काराेबारी से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद नहीं कर सकी पुलिस, जानें मामला

पार्टी कर बाइक पर घर लौट रहा था दीपक

शिकायतकर्ता बादल के अनुसार दशहरे वाले दिन वह उसका दोस्त सोनू व उसका भांजा दीपक कुमार भामिया कलां से पार्टी कर बाइक पर घर लौट रहे थे। जब वह भामिया रोड नजदीक डीसैंट स्कूल के पास पहुंचे तो रास्ते में उक्त युवक रास्ता रोककर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। बादल के अनुसार जब उसने उन्हें साइड होने को कहा तो वह गाली गलौज करने लगे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और युवकों ने उन पर हमला कर दिया। बादल व सोनू ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें-सुखबीर बादल का विवादित बयान, कहा- कभी भी दरबार साहिब एवं दुर्ग्याणा मंदिर में घुस सकती है बीएसएफ

दीपक के सिर पर डंडों से किया था हमला

उन लोगों ने दीपक के सिर पर डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उसे गहरी चोट आई। आरोपित हमला कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Rail Roko Andolan: पंजाब में किसान कल रेल लाइनाें पर देंगे धरना, लुधियाना में 4 जगह ट्रैक रहेगा बाधित

chat bot
आपका साथी