लुधियाना में पिछले साल के मुकाबले इस बार दिसंबर में अधिक ठंडी रहीं रातें, पांच डिग्री से कम रहा तापमान

Ludhiana Weather Update मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू के अनुसार वर्ष 2019 में जहां दिसंबर में जिले में दिन ठंडे रहे थे वहीं साल 2020 में दिसंबर में रातें ठंडी रहीं। यानी दिन में तापमान कम और रात में तापमान अधिक था।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 07:04 PM (IST)
लुधियाना में पिछले साल के मुकाबले इस बार दिसंबर में अधिक ठंडी रहीं रातें, पांच डिग्री से कम रहा तापमान
दिसंबर में ठंड ने प्रचंड रूप दिखाया और ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल रहा है।

लुधियाना, जेएनएन। दिसंबर में ठंड ने प्रचंड रूप दिखाया। ठिठुरन से लोगों का बुरा हाल रहा। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू के अनुसार वर्ष 2019 में जहां दिसंबर में जिले में दिन ठंडे रहे थे, वहीं साल 2020 में दिसंबर में रातें ठंडी रहीं। यानी दिन में तापमान कम और रात में तापमान अधिक था। साल 2019 में दिसंबर में कोल्ड डे ज्यादा थे। इस वजह से 21 से 31 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड गया जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं 15 दिसंबर के बाद से लगातार दिन में बादल छाए रहे।

दूसरी तरफ साल 2020 की बात करें तो दिसंबर में कोल्ड डे कम थे, जबकि कोल्ड नाइट अधिक रहीं। यानी दिन में तापमान अधिक और रात में कम। इस साल दिसंबर में 15 तारीख के बाद से न्यूनतम तापमान जहां पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, वहीं अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया जबकि बादल भी तीन चार दिन ही छाए रहे। इस वजह से सूरज निकलता रहा। दिन में जब धूप निकलती है, तो रात के समय धरती से ऊर्जा निकलती है। वह ऊर्जा आसमान साफ होने के कारण बाहर चली जाती है जिससे रातें ठंडी हो जाती है।

कोहरा भी अधिक पड़ा और पाला भी

डा. प्रभजोत कौर सिद्धू ने कहा कि इस साल दिसंबर में कोहरा (फोग) तो अधिक पड़ा, इसके साथ ही कोरा जिले पाल भी कहते हैैं, (फ्रोस्ट) भी पड़ा। कोहरा पडऩे पर विजिबिलिटी लो हो जाती है, लेकिन आसमान साफ होता है। धूप निकलते ही कोहरा छंट जाता है जबकि कोरा पडऩे पर हवा में मौजूद नमी ओस की बूंदों के रूप में जमीन पर गिरना शुरू हो जाती है। जब यह नमी पानी के रूप में जमीन पर गिरती है, तो जम जाती है। कोरा पडऩे पर पौधों पर पानी (ओंस की बूंदे) जम जाती है इससे पौधा खराब हो जाता है।

कोहरे से सब्जियों को होता है नुकसान

कोहरे की वजह से सब्जियों की फसल सबसे अधिक प्रभावित होती है। जैसे आलू, टमाटर, शिमला मिर्च व बैंगन पर असर अधिक देखने को मिलता है। इसके अलावा चारे वाली फसल बरसीम पर भी असर पड़ता है। साल 2019 की बात करें तो दिसंबर में केवल एक दिन यानी की 30 दिसंबर को ही कोहरा था, लेकिन कोरा नहीं गिरा।

जनवरी में भी ठंड दिखाएगी रौद्र रूप

डा. प्रभजोत कौर सिद्धू के मुताबिक जनवरी में भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी। एक से चार जनवरी तक पंजाब में कई जगह बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। पांच और छह जनवरी के भी बादल छाए रह सकते हैं जिससे ठिठुरन काफी बढ़ जाएगी।

साल 2019 व 2020 में 21 से 31 दिसंबर का अधिकतम तापमान

तारीख---  साल 2019------साल 2020

21 दिसंबर-- 15.2 डिसे-- 21.4 डिसे

22 दिसंबर--10.2 डिसे-- 21.0 डिसे

23 दिसंबर-- 12.6 डिसे-- 20.2 डिसे

24 दिसंबर-- 10.6 डिसे-- 21.0 डिसे

25 दिसंबर-- 9.0 डिसे--  18.6 डिसे

26 दिसंबर--9.8 डिसे--  16.0 डिसे

27 दिसंबर-- 8.8 डिसे-- 17.4 डिसे

28 दिसंबर-- 10.2 डिसे-- 14.4 डिसे

29 दिसंबर-  10.4 डिसे-- 12.0 डिसे

30 दिसंबर- 10.2 डिसे---12.2 डिसे

31 दिसंबर- 13.8 डिसे-- 12.2 डिसे

21 से 31 दिसंबर का न्यूनतम तापमान

तारीख --  साल 2019------साल 2020

21 दिसंबर-- 8.4----------5.2 डिसे

22 दिसंबर-- 6.6----------4.2 डिसे

23 दिसंबर--7.6------------4.4 डिसे

24 दिसंबर-- 8.0-----------3.4 डिसे

25 दिसंबर-- 5.4-----------4.6 डिसे

26 दिसंबर- 6.4 -----------5.0 डिसे

27 दिसंबर--5.6 ------------5.6 डिसे

28 दिसंबर--5.6-------------5.2 डिसे

29 दिसंबर--4.6-------------2.6 डिसे

30 दिसंबर--3.6-------------4.4 डिसे

31 दिसंबर-- 4.5-------------3.0 डिसे

chat bot
आपका साथी