लुधियाना के जगराओं में आधी रात काे चोरों का धावा, तीन घरों से उड़ाया सामान, तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस

शनिवार रात को गोल्डन बाग की गली नंबर 6 में चोरों ने 3 घरों में हाथ साफ कर दिया। जबकि घरों के मालिक घरों में ही सोए हुए थे। मोहल्ला गोल्डन बाग की प्रकाश कौर अपने परिवार के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:57 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में आधी रात काे चोरों का धावा, तीन घरों से उड़ाया सामान, तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
गोल्डन बाग की गली नंबर 6 में हुई चोरी संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य। (जागरण)

संवाद सहयोगी, जगराओं। देहात के इलाकाें में बेखौफ हुए चोरों ने लाेगाें का जीना मुहाल कर रखा है। आए दिन चोर दिनदहाड़े जहां लोगों के वाहन चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं रात के समय बेखौफ होकर घरों में घुसते हैं और कीमती सामान चुरा कर ले जाते हैं।

शनिवार रात को गोल्डन बाग की गली नंबर 6 में चोरों ने 3 घरों में हाथ साफ कर दिया। जबकि घरों के मालिक घरों में ही सोए हुए थे। मोहल्ला गोल्डन बाग की प्रकाश कौर अपने परिवार के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी और चोर उसके घर में घुसकर अंदर कमरों से बेखौफ होकर कीमती सामान चुरा कर ले गए।

इसी तरह दो घर छोड़कर गुरमुख सिंह के घर में चोर घुस गए। उस समय यह परिवार छत पर सोया हुआ था और चोर नीचे घर के अंदर सारा सामान चुरा कर ले गए। इसी तरह उसी मोहल्ले में चोरों ने सोहन सिंह के घर में भी चोरी की है। इन सभी परिवारों को चोरी के संबंध में उस समय पता चला जब वे सुबह उठे। अंदर घरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। मोहल्ले में ही लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में चोरी करने वाले आरोपी नजर आ रहे हैं।

तीन घंटे के बाद पहुंची पुलिस

मोहल्ला निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुबह ही पुलिस को कई बार फोन किए, पहले तो उन्होंने फोन ही अटेंड नहीं किया जब फोन अटेंड किया तो सूचना देने के बाद भी 3 घंटे के बाद पुलिस कर्मचारी मौका देखने के लिए पहुंचे। इस संबंध में बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी कमलदीप कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की जा रही है और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी