गांव भंगला में लगाया विरासती जंगल

संस्था हाकी क्लब समराला द्वारा नई पहल करते हुए विरासती पेड़ों का एक लघु जंगल गांव भंगला में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:35 PM (IST)
गांव भंगला में लगाया विरासती जंगल
गांव भंगला में लगाया विरासती जंगल

जागरण संवाददाता, जगराओं : संस्था हाकी क्लब समराला द्वारा नई पहल करते हुए विरासती पेड़ों का एक लघु जंगल गांव भंगला में लगाया गया। एक एकड़ के करीब पंचायती जमीन में राउंड ग्लास फाउंडेशन व ग्राम पंचायत के साथ मिलकर 1300 के करीब विभिन्न प्रकार के अलोप हो चुके विरासती पौधे लगाए गए। विरासती पौधों में वन, रहूड़ा, बरना, फलाही, ढक, किकर, बेरी, गुलर, पीपल, बोहड़, पिलकन आदि के अलावा फूलों व फलों की 70 के करीब किस्मों के पौधे लगाए गए। हाकी क्लब समराला के प्रधान गुरप्रीत सिंह बेदी ने कहा कि पिछले वर्षो के दौरान पंजाब में सड़कों के विकास के नाम पर हजारों पड़ों की बलि दी जा चुकी है, परन्तु नए पेड़ों को लगाने के लिए न ही समय की सरकारें संजीदा है और न ही आम लोग कुछ सोच रहे है। गांव की पंचायतें अपने-अपने गांवों में खाली पड़ी पंचायती जमीनों पर ऐसे जंगल जरूर लगाएं। ऐसे जंगल पंछियों के लिए वातावरण के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। जंगल की संभाल की जिम्मेदारी गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह गिल व नौजवानों की ने ली। इस मौके पर रूपिदर सिंह गिल, कमलजीत सिंह मल्ली, डा. दविदर तिवारी, डा. करण शर्मा, रोमनप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, भूपिदर सिंह रियात, हरमनदीप सिंह मंड, गुरप्रीत सिंह मांगट, हरिदर सिंह पंच, निर्मलजीत सिंह पंच, गुरमीत सिंह, एकम सिंह, प्रीतम सिंह, बावा सिंह, जसकिरत सिंह, लाली सिंह, गगन गिल, जतिदर गिल, ज्योति धालीवाल, लाला गिल, राहुल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी