किसानों व उपभोक्ताओं को सहयोग तंत्र बनाने की जरूरत : पी साईनाथ

एएस कालेज फार वूमेन में पहला प्रिसिपल तरसेम बाहिया यादगारी भाषण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:00 AM (IST)
किसानों व उपभोक्ताओं को सहयोग तंत्र बनाने की जरूरत : पी साईनाथ
किसानों व उपभोक्ताओं को सहयोग तंत्र बनाने की जरूरत : पी साईनाथ

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना के एएस कालेज के दिवंगत प्रिसिपल और शिक्षाविद़् तरसेम बाहिया की याद में स्थापित प्रिसिपल तरसेम बाहिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से वीरवार को एएस कालेज फार वूमेन में पहला प्रिसिपल तरसेम बाहिया यादगारी भाषण कराया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध पत्रकार और रैमन मेगासासे अवार्ड विजेता पी साईनाथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण भाईचारे और किसान संघर्ष पर विचार रखे। उन्होने कहा कि किसानों व उपभोक्ताओं को आपसी सहयोग तंत्र बनाने की जरूरत है।

पी साईनाथ ने कहा कि यह केवल किसानी संकट नहीं है। इसके घेरे में गांवों और शहरों के आम लोग भी आते हैं। उनके रोजाना के बजट पर भी इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने शुरूआत में ट्रस्ट की चेयरपर्सन शारदा बाहिया, प्रो. जगमोहन सिंह के साथ मिलकर प्रिसिपल बाहिया को श्रद्धा के फूल भेंट किए। कार्यक्रम का प्रबंध पंजाबी यूनिवर्सिटी से डा. सुरजीत मुखी ने किया। परमजीत सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रिसिपल मनोज कुमार, प्रिसिपल नवजेत शर्मा, बलविदर सिंह गरेवाल, हरपिदर शाही, दविदर गरेवाल, गुरप्रीत सिंह, जसपाल दस्सी, डा. कुलदीप सिंह, पावेल बाहिया, रानी बाहिया, राजीव बाहिया, संचिता बाहिया, शिफाली बाहिया, प्रिसिपल भूपिदर सिंह, गुरवीर सिंह शाही, एएस मैनेजमेंट के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, सचिव तजिदर पाल शर्मा, अमित वर्मा, दिलमेघ सिंह खटड़ा, चरणजीत सिंह नाभा, कुलदीप सिंह स्वैच, राजिदर सिंह बेनीपाल, हरजिदर सिंह चाहल, अमनदीप वर्मा, बलवीर सिंह सुहावी, दलजीत समराला, सितार मोहम्मद लिबड़ा, सुखदेव सिंह राणा, बबली तिवारी व जोगिदर आजाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी