सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस

जागरण संवाददाता, खन्ना : शहर के नरोत्तम नगर में हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर को चोरों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 01:35 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 01:35 AM (IST)
सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस
सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस

जागरण संवाददाता, खन्ना : शहर के नरोत्तम नगर में हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने निशाया बनाय। वे वहां से गहने, एलईडी और कैश चोरी करके ले गए। खन्ना पुलिस ने मौका देखने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया है।

घर के मालिक सब इंस्पेक्टर जगजीत मोहन की पत्नी मंजू ने बताया कि उनकी कोर्ट रोड पर नरोत्तम नगर में कोठी है। वीरवार को वे किसी रिश्तेदार के घर शहर से बाहर गए हुए थे। वापस आकर देखा तो कोठी के कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे। अंदर अलमारियों का सामान बाहर बिखरा हुआ था। चेक करने पर पता चला कि चोर एलईडी, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, कैश समेत अन्य सामान ले गए। मंजू ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि जब खुद पुलिस वाले का परिवार सेफ नहीं है तो जनता कैसे सेफ रह सकती है। एसएचओ सिटी-1 रजनीश सूद ने कहा कि चोरी के मामले में परिवार वालों ने सही तरीके से बयान ही दर्ज नहीं कराए जिस कारण एफआइआर दर्ज नहीं की जा सकी।

chat bot
आपका साथी