लुधियाना के गांव गिल में पूर्व ब्लाॅक समिति सदस्य के घर सेंधमारी, लाखों की नगदी व जेवर पर चाेराें ने किया हाथ साफ

छह मई की रात सारा परिवार सो गया तो रात के समय चोरों ने उनके बेडरूम के दरवाजों को बाहर से लाॅक कर घटना को अंजाम दिया। जब वह सुबह उठे तो उनके बेडरूम के दरवाजे लाक थे।

By Edited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:22 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:58 AM (IST)
लुधियाना के गांव गिल में पूर्व ब्लाॅक समिति सदस्य के घर सेंधमारी, लाखों की नगदी व जेवर पर चाेराें ने किया हाथ साफ
पूर्व ब्लाॅक समिति मेंबर के घर से चोरों ने लाखों रुपये व जेवरात चाेरी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। गांव गिल में पूर्व ब्लाॅक समिति मेंबर के घर से चोरों ने लाखों रुपये व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। थाना डेहलों पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। गांव गिल निवासी दविंदर सिंह ने बताया कि वह पूर्व ब्लाक समिति मेंबर है। उसका डिपार्टमेंटल स्टोर भी है। इन दिनों उनके घर में कंस्ट्रक्शन चल रही है, जिस कारण वे कुछ समय से गांव में ही किराये के मकान में रह रहे हैं।

बेडरूम के दरवाजों को बाहर से लाॅक कर दिया घटना को अंजाम

छह मई की रात सारा परिवार सो गया तो रात के समय चोरों ने उनके बेडरूम के दरवाजों को बाहर से लाॅक कर घटना को अंजाम दिया। जब वह सुबह उठे तो उनके बेडरूम के दरवाजे लाक थे। उन्होंने अपनी दुकान पर काम करने वाले वर्कर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। उन्होंने साथ वाले कमरे में जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से 11 लाख रुपये, लाखों को गहने, दो लैपटाॅप व आइपैड चोरी हो चुका था। पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी