गुरुद्वारा की खिड़की तोड़कर गोलक से नकदी व एलसीडी चोरी

गांव खासी कलां स्थित गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने गोलक में पड़ी नकदी व एलसीडी चोरी कर ली। घटना का पता तब चला जब अगली सुबह गुरुद्वारे का ग्रंथी व प्रधान वहां पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:08 PM (IST)
गुरुद्वारा की खिड़की तोड़कर गोलक से नकदी व एलसीडी चोरी
गुरुद्वारा की खिड़की तोड़कर गोलक से नकदी व एलसीडी चोरी

जासं, लुधियाना : गांव खासी कलां स्थित गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने गोलक में पड़ी नकदी व एलसीडी चोरी कर ली। घटना का पता तब चला, जब अगली सुबह गुरुद्वारे का ग्रंथी व प्रधान वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची थाना जमालपुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस खासी कलां निवासी बलदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वो गांव खासी कलां स्थित गुरुद्वारा परमेश्वर द्वार का प्रधान है। बुधवार रात 8.30 बजे गुरुद्वारा के ग्रंथी ने रहिरास की समाप्ति के बाद दरवाजे बंद कर दिए और अपने कमरे में चला गया। वीरवार तड़के 3.30 बजे बलदेव सिंह ग्रंथी ने जब गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा खोला तो हाल की खिड़की टूटी हुई मिली। अंदर पड़ी गोलक के ताले टूटे हुए थे। उसमें पड़ी दस हजार रुपए की नकदी तथा 32 इंच की एलसीडी चोरी हो चुकी थी। सुरजीत सिंह ने कहा कि आरोपित का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

chat bot
आपका साथी