वेबिनार में विशेषज्ञों ने करियर कोर्स की दी जानकारी

डेविस कालेज अमेरिका व द यूनिराइज व‌र्ल्ड स्कूल के बीच एमओयू साइन होने के बाद स्कूल में वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:17 PM (IST)
वेबिनार में विशेषज्ञों ने करियर कोर्स की दी जानकारी
वेबिनार में विशेषज्ञों ने करियर कोर्स की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, जगराओं : डेविस कालेज अमेरिका व द यूनिराइज व‌र्ल्ड स्कूल के बीच एमओयू साइन होने के बाद स्कूल में वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार में इस कालेज के भारत के प्रतिनिधि डा. पुनीत अग्रवाल ने छात्रों, अभिभावकों व स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के करियर प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए अलग-अलग कोर्स की जानकारी दी। ग्लोबल पाथवे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप दूर हो जाने पर छात्र 12 दिनों के लिए डेविस कालेज अमेरिका कैंपस में जा सकेंगे। डेविस कालेज के अध्यापकों की ओर से स्कूल के छात्रों को मार्गदर्शन किया गया। इस मौके डा. पुनीत अग्रवाल को स्कूल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, प्रबंधक निर्देशक शिफू अग्रवाल, निर्देशक पल्लवी अग्रवाल व प्रिंसिपल अंजनी सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी