श्री मुक्तसर साहिब में बुजुर्गों की सेवा के लिए रखा नौकर चोरी करके भागा, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

श्री मुक्तसर साहिब में घर में रखा घरेलू नौकर नकदी तथा तीन तोले सोने का सामान चोरी करके फरार हो गया। थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने आरोपित नौकर के खिलाफ चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:56 AM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब में बुजुर्गों की सेवा के लिए रखा नौकर चोरी करके भागा, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज
श्री मुक्तसर साहिब में नौकर घर से सामान चोरी कर भागा।

जागरण संवाददाता, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : श्री मुक्तसर साहिब के वार्ड नंबर 13 स्थित एक घर में रखा घरेलू नौकर विगत सोमवार की रात को घर से 60 हजार रुपये की नकदी तथा तीन तोले सोने का सामान चोरी करके फरार हो गया। थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने आरोपित नौकर के खिलाफ चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। वार्ड नंबर 13 निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा के लिए सात महीने पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मकान नंबर जी 264, राम पार्क, लोनी खानपुर जपटी निवासी अंश केन को नौकर के तौर पर रखा था। उसके पिता कैंसर से तो मां लकवा से पीडि़त है। विगत सोमवार की रात को नौकर अंश अलमारी से 60 हजार रुपये की नकदी, करीब तीन तोले के दो सोने के कड़े तथा एक मंगलसूत्र लेकर भाग गया। चोरी की इस घटना का उन्हें मंगलवार की सुबह पता चला।

यह भी पढ़ें- महिला से मोबाइल छीनने वाले को लोगों ने मौके पर ही दबोचा

फरीदकोट में महिला से मोबाइल फोन छीन कर भागने वाले युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। पुराना शहर में रहने वाली एक महिला वीरवार की दोपहर बाजार में से अपने घर जा रही थी तो बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस दौरान महिला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने एक युवक को काबू कर लिया। आरोपित की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी हरीके कलां के रूप में हुई है, जबकि बाइक चला रहे युवक की पहचान कुलविन्दर सिंह के रूप में हुई है। कोटकपूरा थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर भागे युवक की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी