इधर, डिवीजनल कमिश्नर के आदेश हवा, चार दिन बाद भी सर्विस लेन का काम नहीं हुआ शुरू

फिरोजपुर रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने वाली कंपनी को डिवीजनल कमिश्नर चंद्र गैंद ने 23 सितंबर को बचत भवन में हुई बैठक में 30 सितंबर तक सर्विस लेन का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:44 AM (IST)
इधर, डिवीजनल कमिश्नर के आदेश हवा, चार दिन बाद भी सर्विस लेन का काम नहीं हुआ शुरू
इधर, डिवीजनल कमिश्नर के आदेश हवा, चार दिन बाद भी सर्विस लेन का काम नहीं हुआ शुरू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : फिरोजपुर रोड पर एलिवेटिड रोड बनाने वाली कंपनी को डिवीजनल कमिश्नर चंद्र गैंद ने 23 सितंबर को बचत भवन में हुई बैठक में 30 सितंबर तक सर्विस लेन का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। बैठक के बाद चार दिन बीत गए हैं लेकिन सर्विस लेन का काम कंपनी ने शुरू नहीं किया है। कंपनी को दी गई डेडलाइन में मात्र तीन दिन का समय बचा है। इस दौरान आरती चौक से भाईबाला चौक तक दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई जानी है। इसके अलावा भाईबाला चौक से डीसी दफ्तर की ओर भी सर्विस लेन बननी है। बैठक में डिवीजनल कमिश्नर ने एसडीएम पश्चिमी को निर्देश दिए थे कि एक अक्टूबर को वह सर्विस लेन के काम की रिपोर्ट उन्हें पेश करेंगे। गौरतलब है कि फिरोजपुर रोड पर सर्विस लेन का काम पूरा नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जमीनी हकीकत

1. भारत नगर चौक से गुरुनानक स्टेडियम की सड़क तक सर्विस लेन अधूरी है।

2. सीपी दफ्तर से भाईबाला चौक होते हुए आरती चौक तक सर्विस लेन नहीं बनी है।

3. पावरकाम मुख्यालय से नहर तक सर्विस लेन का काम अधूरा है।

4. आरती चौक से होटल बत्रा तक सर्विस लेन का निर्माण लटका हुआ है। यहां सर्विस लेन का सबसे बुरा हाल है।

5. डीसी दफ्तर के चौक से भारत नगर चौक की ओर सर्विस लेन नहीं बनी है।

कंपनी का काम शुरू न करना गंभीर बात : एसडीएम

डिवीजनल कमिश्नर के सामने यह मामला मैंने ही उठाया था। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कंपनी का काम शुरू न करना गंभीर बात है। एक अक्टूबर को सर्विस लेन का जायजा लिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट डिवीजनल कमिश्नर को भेजी जाएगी।

- जगदीप सहगल, एसडीएम लुधियाना पश्चिमी

chat bot
आपका साथी