गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की नौकरी की जाए सुरक्षित : डा. रविंदर

गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर्स ने उनकी नौकरी सुरक्षित करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:33 PM (IST)
गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की नौकरी की जाए सुरक्षित : डा. रविंदर
गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स की नौकरी की जाए सुरक्षित : डा. रविंदर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सरकारी कालेजों में कार्य कर रहे गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर्स की नौकरी पहल के आधार पर सुरक्षित की जाए। यह बात बुधवार को सरकारी कालेज गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर्स एसोसिएशन पंजाब के राज्य प्रधान डा. रविंदर सिंह ने बैठक के बाद कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घर-घर रोजगार देने के वादे तभी सार्थक हो सकते हैं, अगर गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर्स की नौकरी को सुरक्षित करने के साथ उनकी सेवाओं का मोल डाला जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कालेजों में 1873 पोस्टें स्वीकृत हैं, जिसमें 962 के करीब गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर्स अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। इन सभी से प्रबंधकीय कार्य लिया जा रहा है, पर इनकी सेवाएं अभी भी दांव पर लगी हुई हैैं। बैठक में प्रो. हरकंवल कौर, प्रो. अनु शर्मा, प्रो. परमजीत सिंह, प्रो. मंजीत कौर, प्रो. शाहिद आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी