आइडीए की कमेटी इस वर्ष भी करती रहेगी काम

आइडीए लुधियाना की मौजूदा कमेटी ही वर्ष 2021 में भी काम करती रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:35 AM (IST)
आइडीए की कमेटी इस वर्ष भी करती रहेगी काम
आइडीए की कमेटी इस वर्ष भी करती रहेगी काम

जागरण संवाददाता, लुधियाना : इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) लुधियाना की मौजूदा कमेटी ही वर्ष 2021 में भी काम करती रहेगी। कमेटी का कार्यकाल दिसंबर 2020 तक था, लेकिन कोरोना काल के दौरान किए गए अच्छे कामों के कारण आइडीए मुख्यालय ने मौजूदा कमेटी को ही इस साल भी काम करने को कहा है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अध्यक्ष डा. पीएस ग्रोवर, सेक्रेटरी डा. आत्मजीत सिंह व कैशियर डा. पीएस सिद्धू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए आइडीए लुधियाना ने एक प्रोसीजर एक जैसे चार्जेस योजना लागू की है। जिसके तहत सभी डेंटिस्ट अपने क्लीनिक पर डेंटल प्रोसीजर के लिए एक जैसे चार्जेस लेंगे। डेंटल प्रोसीजर को लेकर मिनिमम चार्जेंस रखे गए हैं जिससे कि डेंटल ट्रीटमेंट सस्ता हो सके और पेशेंट को सोचना न पड़े। जिले में 250 के करीब डेंटिस्ट हैं, जो प्रेक्टिस कर रहे हैं। वहीं कंसल्टेशन फीस भी फिक्स कर दी गई है। इसके साथ ही डेंटिस्ट के लिए ट्रीटमेंट को लेकर स्टैंडर्ड आर्डर प्रोटोकल सेट किए गए हैं। जिससे कि शहर में अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकोल के हिसाब से डेंटल ट्रीटमेंट उपलब्ध करवा करवा सकें। उन्होंने कहा कि इस समय डेंटल ट्रीटमेंट सुरक्षित है। डा. पीएस ग्रोवर व डा. आत्मजीत सिंह ने पिछले साल की गतिविधियों के बारे मे बताया। कोरोना काल में आइडीए लुधियाना ने एसोसिएशन के हेड आफिस की मदद से आइसीएमआर और डब्ल्यूएचओ से संपर्क कर डेंटिस्टों के लिए जरूरी सलाह ली। आइडीए लुधियाना से जुड़े सभी डाक्टरों ने लोगों की मदद के लिए फोन पर सलाह देने और दवाइयों के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी