घरेलू नक्शे पर बना दी कामर्शियल बिल्डिंग, निगम ने गिराई

फिरोजपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही इमारत पर नगर निगम ने मंगलवार को बुल्डोजर चला दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 01:06 AM (IST)
घरेलू नक्शे पर बना दी कामर्शियल बिल्डिंग, निगम ने गिराई
घरेलू नक्शे पर बना दी कामर्शियल बिल्डिंग, निगम ने गिराई

जागरण संवाददाता, लुधियाना : फिरोजपुर रोड पर सर्किट हाउस के पास नियमों को ताक पर रखकर बनाई जा रही इमारत पर नगर निगम ने मंगलवार को बुल्डोजर चला दिया। निगम ने इमारत को गिरा दिया और इमारत के मालिक को साफ कह दिया कि अगर नियमों के विपरीत दोबारा निर्माण किया तो फिर से कार्रवाई होगी।

नगर निगम जोन डी के एटीपी मदनजीत बेदी ने बताया कि इमारत के मालिक ने रिहायशी नक्शा पास करवाया था। निर्माण कार्य चल रहा था जैसे ही पता चला कि नक्शे के हिसाब से निर्माण नहीं हो रहा है तो उन्हें नोटिस दिया। लेकिन उसके बाद भी निर्माण कमर्शियल इमारत के तौर पर होता रहा। नोटिस के बाद भी जब काम नहीं रोका गया तो अब पूरे निर्माण को गिरा दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि नियमों के विपरीत निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इससे नगर निगम की आय को नुकसान होता है।

chat bot
आपका साथी