एलिवेटिड रोड फ्लाईओवर से कूद गया नशेड़ी

लोकल बस अड्डा इलाके में शुक्रवार शाम वहां मौजूद लोगों की उस समय सांसे थम गईं जब उन्हें एलिवेटिड रोड फ्लाईओवर के पाइप के साथ एक नशेड़ी लटकता नजर आया। देखते ही देखते वो ऊपर से कूद गया। हालांकि नीचे गिरने से उसके चोटें लगीं मगर लोगों के देखते ही देखते वो वहां से भाग गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:11 PM (IST)
एलिवेटिड रोड फ्लाईओवर से कूद गया नशेड़ी
एलिवेटिड रोड फ्लाईओवर से कूद गया नशेड़ी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोकल बस अड्डा इलाके में शुक्रवार शाम वहां मौजूद लोगों की उस समय सांसे थम गईं, जब उन्हें एलिवेटिड रोड फ्लाईओवर के पाइप के साथ एक नशेड़ी लटकता नजर आया। देखते ही देखते वो ऊपर से कूद गया। हालांकि नीचे गिरने से उसके चोटें लगीं, मगर लोगों के देखते ही देखते वो वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची दो थानों की पुलिस हदबंदी को लेकर उलझी रही। देर रात यह भी तय नहीं हो सका कि किस थाने की पुलिस को छानबीन अथवा कार्रवाई करनी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना शाम करीब 6:30 बजे की है। एक व्यक्ति पुल के ऊपर चढ़ा और फिर होर्डिंग के पाइप से लटक गया। व्यक्ति की आवाज सुन कर लोगों का ध्यान उसकी और चला गया। देखते ही देखते पुल के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने कुछ लोगों ने उसे नीचे न कूदने के लिए आवाज भी लगाईं। हालांकि बताया जा रहा है कि वो नशे में था। इसलिए सबकी बातें नजरअंदाज करके छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही वो उठ कर खड़ा हुआ और आगे बढ़ गया।

थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वो इलाका थाना डिवीजन नंबर दो के अंर्तगत आता है। उधर थाना डिवीजन नंबर दो के इंस्पेक्टर सतपाल ने कहा कि वो इलाका थाना कोतवाली के अंर्तगत पड़ता है।

chat bot
आपका साथी