Weather Forecast Alert! लुधियाना में बूंदाबांदी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा दाे दिन माैसम

Weather Forecast Ludhiana शहर में वीरवार काे बूंदाबांदी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हो रही जबकि सराभा नगर गुरदेव नगर पीएयू रोड बूंदाबांदी हो रही है। पिछले तीन दिनों से बादलों छाए हुए थे दिन में रुक रुक कर बारिश हो रही थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:07 PM (IST)
Weather Forecast Alert! लुधियाना में बूंदाबांदी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा दाे दिन माैसम
लुधियाना में वीरवार काे तेज बारिश शुरू। (जागरण)

जागरण संवाददाता। Weather Forecast Ludhiana: शहर में वीरवार काे बूंदाबांदी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हो रही जबकि सराभा नगर, गुरदेव नगर, पीएयू रोड बूंदाबांदी हो रही है। पिछले तीन दिनों से बादलों छाए हुए थे, दिन में रुक रुक कर बारिश हो रही थी। हालांकि वीरवार सुबह धूप खिली थी। सुबह ही पारा 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इस दौरान हवा भी बंद थी। मौसम विभाग ने दोपहर में कई जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। हालांकि शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा और पारा फिर से बढ़ेगा।

रुक-रुककर हो रही बारिश फसलों के लिए फायदेमंद

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पंजाब में रुक-रुककर हो रही बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। इससे सभी फसलों को फायदा होगा। अगर बारिश लगातार होती तो फसलों को नुकसान हो सकता था। हालांकि किसानों को कहा गया है कि वह अपने खेतों में पानी की निकासी का प्रबंध करके रखें। खेतों में पानी जमा न होने दें। इससे उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-Meritorious Schools Admission: मेरोटिरयस स्कूलों में दाखिला लेने वालाें के लिए जरूरी खबर, जानें कब बंद हाेगी रजिस्ट्रेशन

वैज्ञानिकाें ने किसानाें काे किया आगाह

पीएयू की मौसम वैज्ञानिक डाॅ. केके गिल ने आगाह करते हुए कहा कि बारिश में हुए किसान फसलों पर किसी भी तरह की स्प्रे न करें। इस समय बड़े किसान धान व नरमे को कीटों से बचाने के लिए स्प्रे करते हैं। डाॅ. गिल ने कहा कि किसान अगर स्प्रे करते हैं और फिर बारिश हो जाती है, तो इससे फसल को कोई फायदा नहीं होता।

इसके अलावा कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसार अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, रोहतक, भिवानी, झज्जर, रेवाडी, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात जिलों व आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-Facebook Live: लुधियाना के डीसी की अपील: जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बढ़ने लगे काेराेना केस, लाेग रहें सचेत

chat bot
आपका साथी