तहसीलदारने पंजाब रोडवेज जगराओं के दफ्तर की अचानक जांच की

पंजाब रोडवेज जगराओं के दफ्तर की तहसीलदार मनमोहन कुमार कौशिक व नायब तहसीलदार सतगुरू सिंह ने अचानक चैकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:39 AM (IST)
तहसीलदारने पंजाब रोडवेज जगराओं के दफ्तर की अचानक जांच की
तहसीलदारने पंजाब रोडवेज जगराओं के दफ्तर की अचानक जांच की

जागरण संवाददाता, जगराओं :

पंजाब रोडवेज जगराओं के दफ्तर की तहसीलदार मनमोहन कुमार कौशिक व नायब तहसीलदार सतगुरू सिंह ने अचानक चैकिग की। इस दौरानजनरल मैनेजर चैकिग पर गए हुए थे और कुछ स्टाफ मौजूद नहीं पाया गया। इसकी न ही कोई छुट्टी व कोई मूवमेंट रजिस्ट्रर में पाई गई। इसके अलावा वहां पर कोई मूवमेंट रजिस्ट्र नहीं मिला। इस संबंधी जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज जगराओं को निर्देश दिए गए कि गैरहाजिर स्टाफ को चेतावनी पत्र जारी किए जाएं। तहसीलदार मनमोहन कुमार कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से सरकारी दफ्तरों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तहत एसडीएम जगराओं विकास हीरा के निर्देशों पर रोजाना विभिन्न सरकारी विभागों की औचक चैकिग शुरू की गई है ताकि सभी कर्मचारी इमानदारी से अपनी ड्यूटी समय पर करें।

chat bot
आपका साथी