तहबाजारी ने इंडस्ट्रीयल एरिया से हटवाई एक दर्जन रेहड़ियां

नगर निगम ने अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर लगी रेहड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:41 AM (IST)
तहबाजारी ने इंडस्ट्रीयल एरिया से हटवाई एक दर्जन रेहड़ियां
तहबाजारी ने इंडस्ट्रीयल एरिया से हटवाई एक दर्जन रेहड़ियां

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नगर निगम ने अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर लगी रेहड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल को शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रेहड़ियां सड़कों पर लगा रखी हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कमिश्नर ने शिकायतें संबंधित जोनल कमिश्नरों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को जोन बी व जोन डी की टीम ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए रेहड़ियां कब्जे में लीं।

जोन बी, इंडस्ट्रीयल एरिया में निगम की तहबाजारी ब्रांच ने सड़कों पर लगी एक दर्जन रेहड़ियां हटवाई, जबकि जोन डी में दुगरी व आसपास के क्षेत्रों में लगी रेहड़ियां हटवाई गई। जोन बी के इंस्पेक्टर नरेश बाबी ने बताया कि निगम कमिश्नर को शिकायत मिलने के बाद जब उन्होंने मौके पर जाकर चेकिंग की तो वहां काफी रेहड़ियां लगी हुई थीं। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। उसके बाद करीब रेहड़ियों को हटवा दिया गया। उन्होंने कहा कि रेहड़ी वालों को पहले ही कहा गया है कि वह सड़क पर रेहड़ियां लगाकर ट्रैफिक को बाधित न करें।

chat bot
आपका साथी