तर्कशाील सोसायटी ने मीटिग में पास किए प्रस्ताव

तर्कशील सोसायटी की जगराओं ईकाई ने मंगलवार को मीटिग कर कई प्रस्ताव पास किए। वाई लिक अकादमी में जत्थेबंदक मुखी करतार सिंह वीरान की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से चलाए जा रहे किसानी धरने में सोसायटी की ओर से पूरा सहयोग देने की घोषणा की गई। साथी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:52 PM (IST)
तर्कशाील सोसायटी ने मीटिग में पास किए प्रस्ताव
तर्कशाील सोसायटी ने मीटिग में पास किए प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, जगराओं : तर्कशील सोसायटी की जगराओं ईकाई ने मंगलवार को मीटिग कर कई प्रस्ताव पास किए। वाई लिक अकादमी में जत्थेबंदक मुखी करतार सिंह वीरान की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से चलाए जा रहे किसानी धरने में सोसायटी की ओर से पूरा सहयोग देने की घोषणा की गई। साथी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री सत्यापाल सिंह के बयान की सख्त निदा की, जिसमें उन्होंने डारविन के सिद्धांत को सिलेबस से बाहर करने की बात की थी। नेताओं ने कहा कि कुल दुनिया में डारविन के इस वैज्ञानिक सिद्धांत को मान्यता मिल चुकी है। सोसायटी ने लक्षदीप की अदाकारा आयशा सुल्तान पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की निदा की और केस वापिस लेने की मांग की। इस मौके पर मता पास किया कि लोगों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक सोच के धारणी बनाने व अंध विश्वासों से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया जाए। इस मौके पर सुखदेव सिंह रामगढ़, अमरजीत सिंह चीमा, कमलजीत सिंह, जसविदर सिंह, अमनप्रीत सिंह, अजीत प्यासा, जगजीत ,लवप्रीत सिंह व हरपाल सिंह आदि अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी