बीसीएम किडर गार्टन स्कूल के बच्चों ने सीखे टेबल मैनर्स

बसंत एवेन्यू स्थित बीसीएम किंडर गार्टन स्कूल की ओर से बच्चों के लिए टेबल मैनर्स की वर्चुअल क्लास करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:25 AM (IST)
बीसीएम किडर गार्टन स्कूल के बच्चों ने सीखे टेबल मैनर्स
बीसीएम किडर गार्टन स्कूल के बच्चों ने सीखे टेबल मैनर्स

जासं, लुधियाना : बसंत एवेन्यू स्थित बीसीएम किंडर गार्टन स्कूल की ओर से बच्चों के लिए टेबल मैनर्स की वर्चुअल क्लास करवाई गई, जिसमें नन्हे बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने ऑनलाइन अपने घर में कर्टलेरी सेट, पेपर नैपकिन और खानपान के सामान सजा कर रखे। टीचर्स ने उन्हें टेबल मैनर्स के बारे में बताया। टीचर्स के अनुसार इस तरह की गतिविधि के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को टेबल मैनर्स सिखाना है, ताकि उनका व्यक्तित्व विकास हो सके। इसके अलावा इस तरह की गतिविधि बच्चों को सामाजिक रूबरू करवाने में अहम भूमिका अदा करती है। सिलेबस कम न करने पर विद्यार्थी परेशान : डीटीएफ जेएनएन, सुधार : कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने से लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसको लेकर डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट पंजाब के प्रधान दविंदर सिंह पूनिया व जिला लुधियाना के प्रधान जसवीर सिंह अकालगढ़ ने पंजाब शिक्षा बोर्ड की सिलेबस के प्रति देरी की आलोचना करते कहा कि अप्रैल से शुरू हुए नए सेंशन का आधा समय व्यतीत चुका है। विभाग की ओर से अभी पुराना सिलेबस ही ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है, जबकि केंद्रीय बोर्ड सहित विभिन्न राज्यों की ओर से सेंशन का समय कम होने कारण सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती की जा चुकी है और समय-समय पर अन्य सुधार करने बारे विचार किया है। पंजाब शिक्षा विभाग की ओर से पंजाब अचीवमेंट सर्वे पीएएस अधीन विद्यार्थियों के टेस्ट लिए जा रहे हैं, जोकि वार्षिक परिणाम को प्रभावित करेंगे। जत्थेबंदी के नेता रमनदीप सिंह संधू, गुरमीत सिंह धनौआ, बलवीर सिंह बासी, कुलविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, नवरीत सिंह, प्रभदीप सिंह सराभा, जंगपाल सिंह, दीपक कुमार ने पंजाब शिक्षा बोर्ड से सिलेबस को नियमित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी