जीएचजी अकादमी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार

जीएचजी अकादमी कोठे बग्गू के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया। प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि स्कूल के नान मेडिकल की छात्रा नवनीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला मेडिकल की छात्रा अवनीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और सिमरन कौर मेडिकल की छात्रा ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:20 PM (IST)
जीएचजी अकादमी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार
जीएचजी अकादमी के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार

संवाद सहयोगी, जगराओं : जीएचजी अकादमी कोठे बग्गू के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया। प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि स्कूल के नान मेडिकल की छात्रा नवनीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला , मेडिकल की छात्रा अवनीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और सिमरन कौर मेडिकल की छात्रा ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इसके अलावा अनुरीत कौर संघा ने 95.2 प्रतिशत, आनंदिता महाजन ने 94.8 प्रतिशत अंक, रिया गोयल ने 94.6 प्रतिशत, गुरप्रीत सिंह ने 93 प्रतिशत, वंशिका ठुकराल ने 92.6 प्रतिशत, कनिशक गर्ग 91.6 प्रतिशत, पवनदीप सिंह ने 90.8 प्रतिशत, प्रीत अरमान सिंह ने 90.4 प्रतिशत, मनजोत कौर सिधाना ने और मनजेत कौर ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स ग्रुप में से बलप्रीत कौर हेयर ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, गुरलीन कौर राय ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और गुरनूर वीर कौर ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

जसमीन कौर तूर ने 89.8 प्रतिशत , जोबनप्रीत सिंह ने 89.2 प्रतिशत, जशनदीप सिंह और तसदीप सिंह 89.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। जीएचजी अकादमी के चेयरमैन गुरमेल सिंह मल्ली, डायरेक्टर बलजीत सिंह मल्ली ने स्कूल के प्रिसिपल, विद्यार्थियों और उनके परिजनों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी और विद्यार्थियों को जिदगी के हर मुकाम पर तरक्की हासिल करने के लिए सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी