कली गायन में जीएचजी खालसा कालेज ने मारी बाजी

जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार में पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ जोन बी का यूथ फेस्टिवल संपन्न हो गया। कालेज के प्रिसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने कहा कि इस विरासती मेले में जोन बी के 22 शिक्षा कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:18 PM (IST)
कली गायन में जीएचजी खालसा कालेज ने मारी बाजी
कली गायन में जीएचजी खालसा कालेज ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, जगराओं : जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार में पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ जोन बी का यूथ फेस्टिवल संपन्न हो गया। कालेज के प्रिसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने कहा कि इस विरासती मेले में जोन बी के 22 शिक्षा कालेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

यूथ फेस्टिवल के अंतिम दिन पहले सेशन में हलवारा एयर फोर्स स्टेशन के चीफ इंजीनियर अफसर कैप्टन अजनीश त्यागी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। यूथ फेस्टिवल के प्रबंधकीय सचिव डा. मनु चड्ढा व डा. रछपाल सिंह गिल ने कहा कि सुधार कालेज के जितने भी पुरस्कार जीते हैं, उसका श्रेय कालेज की मैनेजमेंट, पि्रंसिपल व मुकाबले की तैयारी करवाने वाले शिक्षकों व कोचों को जाता है। विद्यार्थियों की मेहनत भी सराहनीय है।

दूसरे सेशन में पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सुधार जैसे शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए अग्रसर रहते हैं। यह बहुत बढि़या प्रयास है। इस मौके पर वार-कली, कविशरी, गुड्डियां-पटोले बनाना, छिकू बनाना, परांदा बनाने, नाले बनाना, टोकरी बनाना, मिट्टी के खिलौने बनाना, पीड़ी बुनना, रस्सा बनाना, इनू बनाना, हैरीटेज क्विज मुकाबले करवाए गए है।

कली गायन में पहला ईनाम जीएचजी खालसा कालेज आफ एजूकेशन गुरुसर सुधार व दूसरा ईनाम मालवा कालेज आफ एजूकेशन को मिला। हेरीटेज क्विज मुकाबले में पहला ईनाम मालवा कालेज आफ एजूकेशन को, दूसरा ईनाम डीएम कालेज आफ एजूकेशन मोगा को और तीसरा ईनाम को एलएलआरएम कालेज आफ एजूकेशन ढुडीके को दिया गया।

इस मौके पर दलजीत सिंह डीएसपी जगराओं, कामिल बोपाराय, पूर्व एसपी गुरजीत सिंह रोमाना, डा. बलवंत सिंह संधू जीजीएस कालेज कमालपुरा, डा. कंवलजीत कौर, दविदर लोटे, निष्काम सेवा सोसायटी से जसविदर सिंह का विशेष सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी