विद्यार्थियों ने साफ-सफाई रखने का लिया संदेश

ग्रीन लैंड कान्वेंट स्कूल दुगरी में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। इसमें विद्यार्थियों ने आसपास साफ -सफाई रखने की शपथ ली। स्कूल प्रांगण में इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:38 PM (IST)
विद्यार्थियों ने साफ-सफाई रखने का लिया संदेश
विद्यार्थियों ने साफ-सफाई रखने का लिया संदेश

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ग्रीन लैंड कान्वेंट स्कूल दुगरी में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। इसमें विद्यार्थियों ने आसपास साफ -सफाई रखने की शपथ ली। स्कूल प्रांगण में इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पोस्टर्स व नारों द्वारा सभी को आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, प्रतिदिन मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। बच्चों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया और उनकी प्रतिदिन देखभाल करने का प्रण लिया। बच्चों को स्वच्छ रहने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने पर एक वृतचित्र दिखाया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर स्वच्छता को महत्व देते हुए एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया, जिसने सभी को बड़ा ही प्रभावित किया। बच्चों, स्कूल स्टाफ को भी स्कूल व घर पर साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल श्रृंखला के प्रेजिडेंट शब्द रुद्रा ने सभी विद्यार्थियों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी