Punjab Agricultural University में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में वीरवार दोपहर को एक बार फिर से सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने धरना लगा दिया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:37 PM (IST)
Punjab Agricultural University में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Punjab Agricultural University में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

जेएनएन, लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में वीरवार दोपहर को एक बार फिर से सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने धरना दिया। करीब दो सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने वीरवार को थापर हाल के बाहर धरना दिया।इस दौरान छात्रों ने थापर हाल का घेराव भी किया। स्टूडेंट्स का यह धरना फोर व्हीकल को हॉस्टल व डिपार्टमेंट ले जाने की मंजूरी देने की मांग को लेकर है। धरने के समय काफी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

बता दें कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में बुधवार दोपहर को भी सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने धरना दिया था और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। स्टूडेंट्स दो दिन से फोर व्हीक्ल को हॉस्टल व डिपार्टमेंट में ले जाने की मंजूरी देने की मांग को धरना दे रहे हैं। इसके अलावा अगले समेस्टर से पीएयू स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म पहनने और लेक्चर हॉल में फोन न ले जाने की मनाही है। इसके चलते स्टूडेंट्स प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी