पेपर की तैयारी नहीं होने पर छात्र ने सरहिंद नहर में लगाई थी छलांग, आठ दिन बाद शव बरामद

माछीवाड़ा थाना के अधीन गांव ढंडे में छात्र का शव बरामद हुआ है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 01:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 01:40 PM (IST)
पेपर की तैयारी नहीं होने पर छात्र ने सरहिंद नहर में लगाई थी छलांग, आठ दिन बाद शव बरामद
पेपर की तैयारी नहीं होने पर छात्र ने सरहिंद नहर में लगाई थी छलांग, आठ दिन बाद शव बरामद

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब: माछीवाड़ा थाना के अधीन गांव ढंडे में छात्र का शव बरामद हुआ है। अर्शजोत ङ्क्षसह (17) ने पेपर की तैयारी सही नहीं होने पर 12 मार्च को सरहिंद नहर में छलांग लगा दी थी। मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 12 मार्च को उसका बेटा बारहवीं का अंग्रेजी विषय का पेपर देने गया था। बोर्ड परीक्षा की पूरी तरह तैयारी न होने के कारण वह परेशान था। परंतु जब वह शाम तक वापस घर न लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसकी साइकिल सरहिंद नहर के पवात पुल के पास मिली थी। वहां कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़के ने साइकिल खड़ा करके नहर में छलांग लगा दी है। पारिवारिक मेंबर और गांव के लोग उस दिन से ही नहर में उसकी खोज कर रहे थे। घटना के आठ दिन बाद छात्र का शव बरामद किया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी