Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआइ

Weather Forecast Ludhiana शहर में रविवार सुबह तेज हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। सुबह 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। जिसकी वजह सुबह सात बजे के करीब तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:57 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआइ
रविवार सुबह तेज हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में रविवार सुबह हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। सुबह 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। जिसकी वजह सुबह सात बजे के करीब तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह भी स्मॉग छाई रही, जिससे लोगाें को काफी दिक्कत महसूस हो रही थी। स्मॉग की वजह से सैर करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है।

इसके साथ ही सुबह के समय सड़काें पर ट्रैफिक भी घट गया है। ठंच के चलते लाेग दिन में ही बाहर निकल रहे हैं। इसके अलावा लुधियाना में गर्म कपड़ाें की सेल अचानक बढ़ गई है। सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार शहर में एक्यूआइ 245 रहा गया, जिसका मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। इस तरह की हवा कई बीमारियों को पैदा करती है।

यह भी पढ़ें-Punjab Assembly Election 2022: कृषि सुधार कानूनाें की वापसी के बाद ग्राउंड वर्क में जुटी भाजपा, जानें रणनीति

कल से बदल सकता है माैसम

उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 30 नवम्बर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा और बादल दस्तक देंगे। बादल दो से तीन दिनों तक शहर में रह सकते हैं। जिससे दिन में ठंड एकाएक बढ़ेगी। अब तक केवल सुबह व रात को ही हल्की हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है। 

यह भी पढ़ें-Income Tax Raid: लुधियाना के 2 रियल एस्टेट कारोबारियों से ढाई करोड का सोना व नकदी बरामद, मचा हड़कंप

दीवाली के बाद नहीं हुई बारिश

माह में अभी तक केवल 4 मिलीमीटर ही बारिश हुई है, जोकि नवंबर के पहले सप्ताह में हुई थी। उसके बाद से कई बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर माह में बहुत कम बारिश होती है। बारिश नहीं हाेने के कारण किसानाें में मायूसी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-अमृतसर में बोले राकेश टिकैत- 29 का कार्यक्रम स्थगित, MSP की गारंटी के कानून के बिना आंदोलन वापस नहीं

chat bot
आपका साथी