पहले चोरी फिर सीनाजोरी : पहले ईंटें चुराईं, फिर मालिक को धमकाया, तीन महिलाओं समेत चार पर केस दर्ज

चोरी और सीनाजोरी का एक मामला डेहलों के गांव रुड़का रोड इलाके में रहने वाले परिवार के सामने पेश आया। एक परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने ईंटें चोरी कर लीं। सीसीटीवी फुटेज में उनकी करतूत रिकार्ड हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:26 PM (IST)
पहले चोरी फिर सीनाजोरी : पहले ईंटें चुराईं, फिर मालिक को धमकाया, तीन महिलाओं समेत चार पर केस दर्ज
पहले चोरी फिर सीनाजोरी : पहले ईंटें चुराईं, फिर मालिक को धमकाया, तीन महिलाओं समेत चार पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : चोरी और सीनाजोरी का एक मामला डेहलों के गांव रुड़का रोड इलाके में रहने वाले परिवार के सामने पेश आया। एक परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने ईंटें चोरी कर लीं। सीसीटीवी फुटेज में उनकी करतूत रिकार्ड हो गई। इतना ही नहीं, जब इनसे बात की गई तो ये लोग उल्टा मालिक को ही धमकाने लगे। अब थाना डेहलों पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान गुरजीत सिंह, उसकी मां नछतर कौर, गुरजीत सिंह की पत्नी और भाभी के रूप में हुई।

एएसआइ नरिदर पाल सिंह के मुताबिक डेहलों के गांव रुड़का रोड निवासी कर्मजीत सिंह ने बताया कि उसके घर के बाहर की गली कच्ची होने के कारण बरसात का पानी घर में घुस आता था। इससे बचाव के लिए उसने 300 ईंटें मंगवाकर पानी के लिए बांध बना दिया। मगर 16 अक्टूबर की सुबह इन चार लोगों ने उसके घर के बाहर पड़ी वो ईंटें चोरी कर लीं। सीसीटीवी फुटेज देखने पर इनकी चोरी पकड़ी गई। इसके बाद जब वे उन लोगों से बात करने गया तो वे उसे ही धमकियां देने लगे।

chat bot
आपका साथी