शहर में स्टीकर मुहिम 'सानूं टीका लग चुका है' की शुरुआत

सानूं टीका लग चुका है.. के स्टीकर अब शहर में लोगों के घरों के बाहर नजर आएंगे और ये स्टीकर एक तरह से आम जन को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:17 PM (IST)
शहर में स्टीकर मुहिम 'सानूं टीका लग चुका है' की शुरुआत
शहर में स्टीकर मुहिम 'सानूं टीका लग चुका है' की शुरुआत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सानूं टीका लग चुका है.. के स्टीकर अब शहर में लोगों के घरों के बाहर नजर आएंगे और ये स्टीकर एक तरह से आम जन को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे। टीकाकरण मुहिम को गति देने के लिए प्रशासन ने नई स्टीकर मुहिम शुरू की है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री भारत भूषण आशु एवं डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा ने शनिवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया।

इस मुहिम के पीछे कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, डीसी वरिदर कुमार शर्मा एवं एसडीएम समराला गीतिका सिंह ने अहम योगदान किया है। जिस परिवार के सभी सदस्यों ने वैक्सीनेशन करवा ली है, उनके घर के बाहर स्टीकर लगाया जाएगा।

आशु एवं उनकी पत्नी ममता आशु ने कहा कि स्टीकर के जरिए भी लोगों को प्रोत्साहित करना बेहतर उपाय है। इससे लोगों में एक लहर बनेगी। नतीजतन कोरोना महामारी को काबू पाने में काफी सहयोग मिलेगा।

डीसी वरिदर शर्मा एवं उनकी पत्नी परवीन शर्मा ने कहा कि यह मुहिम वैक्सीनेशन संबंधी फैलाई जा रही झूठी अफवाहों को भी दूर करने में सहायता करेगी।उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही इस महामारी से लोगों को बचाने एवं इसे फैसले से रोकने का एक रास्ता है। विदेशों में भी जहां ज्यादातर आबादी ने टीका लगवा लिया है, वहां पर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है। ये स्टीकर टीकाकरण कैंपों में उपलब्ध कराए गए हैं। इनको एसीसी विकास से भी हासिल किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी