बेराेजगार पिता-पुत्र ने अमीर बनने के लिए चुना गलत रास्ता, दिल्ली से हेरोइन लाकर लुधियाना में करते थे सप्लाई, इस तरह चढ़े STF के हत्थे

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो स्थानों से एक किलो 200 ग्राम हेरोइन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सतीश कुमार उर्फ सत्ती व सूरज पिता-पुत्र हैं। पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह पहले आटो चलाता था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:39 AM (IST)
बेराेजगार पिता-पुत्र ने अमीर बनने के लिए चुना गलत रास्ता, दिल्ली से हेरोइन लाकर लुधियाना में करते थे सप्लाई, इस तरह चढ़े STF के हत्थे
एसटीएफ ने एक किलो 200 ग्राम हेरोइन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

संसू, लुधियाना। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो स्थानों से एक किलो 200 ग्राम हेरोइन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में बीआरएस नगर स्थित लोधी क्लब के पास एसटीएफ ने एक काले रंग की कार में सवार दो लोगों से सात सौ ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक कंडा, 30 खाली लिफाफे और दो लाइटर सहित काबू किया है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपित सतीश कुमार उर्फ सत्ती व सूरज पिता-पुत्र हैं। पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह पहले आटो चलाता था। बेटा सूरज बेरोजगार था। दोनों ने मिलकर हेरोइन बेचना शुरू किया। दोनों के खिलाफ कई थानों में पहले भी केस दर्ज हैं। दोनों दिल्ली से हेरोइन लाकर बेचते थे।

थाना सराभा नगर में केस दर्ज किया गया है। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। वहीं, थाना टिब्बा के तहत आने वाले विजय नगर से पुलिस ने पांच सौ ग्राम हेरोइन के साथ 24 वर्षीय युवक मोहित को गिरफ्तार किया है। वह जब घर से बाइक लेकर निकला था तो एसटीएफ ने गुप्ता सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली। वह एक साल से हेरोइन बेच रहा था।

यह भी पढ़ें-Punjab: प्रेमी से शादी करने घर से भागी लड़की, आनंद कारज से पहले घरवालों ने फिल्मी स्टाइल में दाेनाें काे उठाया

जेल में पैकेट में बंद प्रतिबंधित गोलियां बरामद

लुधियाना। सेंट्रल जेल में गश्त के दौरान पुलिस को एक पैकेट में बंद प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई हैं। जेल प्रबंधन की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पुलिस ने कश्मीर लाल सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई की रात उनकी पुलिस टीम जेल में गश्त कर रही थी, जहां उन्हें एक पैकेट बरामद हुआ। उसमें 3900 संतरी रंग की प्रतिबंधित गोलियां थी।

यह भी पढ़ें-सिधवां नहर में कार गिरने का मामलाः लुधियाना के स्वयंसेवी ने दक्षिणी बाईपास की खामियों की केंद्रीय मंत्री गडकरी से की शिकायत

chat bot
आपका साथी