रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: लड़कों में अर्णव और लड़कियों में काव्य सूद बनी विजेता Ludhiana News

पांच दिवसीय चैंपियनशिप में पंजाब भर से 435 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप लुधियाना डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:59 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:59 AM (IST)
रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: लड़कों में अर्णव और लड़कियों में काव्य सूद बनी विजेता Ludhiana News
रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप: लड़कों में अर्णव और लड़कियों में काव्य सूद बनी विजेता Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। 31वीं पंजाब स्टेट रोलर स्केटिंग स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन सराभा नगर लैय्यर वैली में धूमधाम से आरंभ हुआ। पांच दिवसीय चैंपियनशिप में पंजाब भर से 435 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप लुधियाना डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही है। चैंपियनशिप का आगाज टीबीसी गिल, जेएस धालीवाल, इंद्रजीत सिंह ने किया।

प्रथम दिन 5-7 आयु वर्ग बॉयज वर्ग में मोहाली के अंगदजीत सिंह ने पहला, मोहाली के मनसहज सिंह ने दूसरा व पटियाला के इशनवीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग‌र्ल्स वर्ग में विश्नप्रीत कौर लुधियाना प्रथम, अवदिता अमृतसर ने द्वितीय व गुणीत पटियाला ने तृतीय स्थान हासिल किया। 7-9 आयु वर्ग बॉयज में एकमजीत सिंह मोहाली प्रथम, अरमान पटियाला द्वितीय व सार्थक अग्रवाल लुधियाना तृतीय रहे।

इसी वर्ग ग‌र्ल्स में इशमन जोत कौर अमृतसर, जश्न जोत कौर जालंधर व कशिश मोहाली ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 9-11 आयु वर्ग बॉयज में साहिबदीप मोहाली प्रथम, वैभव जैन लुधियाना ने द्वितीय व जयदीप पटियाला ने तृतीय स्थान, इसी वर्ग ग‌र्ल्स में विनीत कौर पटियाला प्रथम, निहारिका संगरुर द्वितीय व रिद्धि शर्मा अमृतसर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

14-17 आयु वर्ग में अरनव लुधियाना ने प्रथम, भवीश बस्सी मोहाली ने द्वितीय व गर्व चावला लुधियाना ने तृतीय स्थान। इसी वर्ग ग‌र्ल्स में काव्य सूद लुधियाना प्रथम, जसलीन कौर लुधियाना व कोहनूर अमृतसर ने क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर एसोसिएशन महासचिव जेएस धालीवाल व कोषाध्यक्ष संजीव जैन सीए ने बताया कि पांच दिवसीय चैंपियनशिप की क्लोजिंग सेरेमनी 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे लैय्यर वैली में की जाएगी। मुख्य मेहमान विजेता बच्चों को मेहमानों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।

chat bot
आपका साथी