जगराओं में पीसीआर चौकी भी बनेगी स्मार्ट, एसएसपी ने स्मार्ट थाने के निर्माण कार्य का लिया जायजा

जगराओं में अड्डा रायकोट के नजदीक पीसीआर चौकी का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने पुलिस टीम के साथ पीसीआर चौकी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 02:04 AM (IST)
जगराओं में पीसीआर चौकी भी बनेगी स्मार्ट, एसएसपी ने स्मार्ट थाने के निर्माण कार्य का लिया जायजा
जगराओं में पीसीआर चौकी भी बनेगी स्मार्ट, एसएसपी ने स्मार्ट थाने के निर्माण कार्य का लिया जायजा

संस, जगराओं: रायकोट रोड पर थाना सिटी की स्मार्ट बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका जायजा लेने के लिए एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल पहुंचे। इस मौके उनके साथ एसपी एच रतन सिंह बराड़, डीएसपी गुरदीप सिंह गौशल, डीएसपी एच राजेश शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक दलबीर सिंह, थाना सिटी के प्रभारी इंसपेक्टर निधान सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज चरनजीत कौर भी उपस्थित रहे।

जगराओं में पीसीआर चौकी भी बनेगी स्मार्ट, एसएसपी ने किया दौरा

पंजाब भर में बनाए जा रहे स्मार्ट थानों की तर्ज पर जगराओं में अड्डा रायकोट के नजदीक पीसीआर चौकी का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने पुलिस टीम के साथ पीसीआर चौकी का दौरा किया और इमारत के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह स्थान शहर की मुख्य रोड पर है। पहले यहां पर पुलिस चौकी हुआ करती थी, अब उसके स्थान पर पीसीआर चौकी है। शहर का मुख्य स्थान होने के चलते पीसीआर चौकी को भी जल्द ही स्मार्ट बनाया जाएगा ताकि शहर निवासियों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जा सके।

अधिकारी के साथ ये रहे मौजूद

इस मौके पर उनके साथ एसपी एच रतन सिंह बराड़, डीएसपी गुरदीप सिंह गौशल, डीएसपी एच राजेश शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक दलबीर सिंह, थाना सिटी के प्रभारी इंसपेक्टर निधान सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज चरनजीत कौर सहित अन्य मुलाजिम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी