लुधियाना का जैन समाज आज नया अध्याय लिखेगा, एसएस जैन सभा का किया जाएगा गठन

शहर में समारोह का शिलान्यास समारोह श्रावक लाला दसौंधी राम जैन अनिल कुमार जैन सिद्ध हौजरी वाले करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता मंधीर जैन विनय कुमार जैन करेंगे। वहीं ध्वजारोहण की रस्म प्रेम कुमार जैन गोल्ड कोंस कि्रएशन करेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 07:47 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 07:47 AM (IST)
लुधियाना का जैन समाज आज नया अध्याय लिखेगा, एसएस जैन सभा का किया जाएगा गठन
जैन समाज की ओर से एसएस जैन सभा राहो रोड का गठन किया जाएगा। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। औद्योगिक शहर लुधियाना में सभी धर्मों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग भी निवास करते हैं। यही कारण है कि शहर में कई जैन स्थानक है। यहां जैन समाज की पूरे वर्ष धार्मिक गतिविधियां होती रहती हैं। रविवार को जैन समाज की ओर से एसएस जैन सभा राहो रोड का गठन जैन नगर भाग्य होम में किया जाएगा। समारोह में शिलान्यास की रस्म सुदर्शन लाल महाराज के सुशिष्य रत्न आगमज्ञाता योगीराज गुरुदेव अरुण मुनि महाराज आदि ठाणे करेंगे।

धर्म के प्रति समाज के लोगों का झुकाव भी बढ़ेगा

समारोह का शिलान्यास समारोह श्रावक लाला दसौंधी राम जैन, अनिल कुमार जैन सिद्ध हौजरी वाले करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता मंधीर जैन, विनय कुमार जैन करेंगे। वहीं ध्वजारोहण की रस्म प्रेम कुमार जैन गोल्ड कोंस कि्रएशन करेंगे। आयोजकों का कहना है कि राहों रोड जैन सभा का गठन जहां समाज के लोगों के विस्तार में योगदान करेगा, वहीं धर्म के प्रति समाज के लोगों का झुकाव भी बढ़ेगा। वर्णनीय है कि जैन स्थानक का भव्य निर्माण भी जैन नगर में किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते आयोजकों ने कहा कि अरुण मुनि महाराज की प्रवचन सभा प्रातः 9 से एक बजे तक जारी रहेगी।

रविवार को विशेष धर्म सभा

उधर, एसएस जैन स्थानक शिवपुरी में भी रविवार को विशेष धर्म सभा होगी। श्रमण संघीय प्रवर्तक डा. राजेंद्र मुनि महाराज, साहित्य रत्न डा. सुरेंद्र मुनि महाराज एस एस जैन स्थानक शिवपुरी में आ चुके हैं। रविवार को प्रातकालीन 8.30 से 9.30 बजे तक प्रवचन सभा करेंगे। इस संबंधी जानकारी एस एस जैन स्थानक सभाध्यक्ष विनीत जैन व महामंत्री राजीव जैन ने दी। इस धर्म सभा का श्रावक श्राविकाएं भाग ले पुण्य का भागी बने।

chat bot
आपका साथी