स्प्रिंग ड्यू स्कूल के विद्यार्थी रहे अव्वल

सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित किए गए परिणाम में स्प्रिंग ड्यू के सभी विद्यार्थी अव्वल रहे। प्रिसिपल नवनीत चौहान ने बताया कि स्कूल के कुल 61 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में थे और सभी विद्यार्थी शानदार पोजीशन हासिल कर पास हुए और स्कूल का परिणाम 100 फीसद रहा जिनमें से 43 विद्यार्थी पहले दर्जे में पास हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:42 PM (IST)
स्प्रिंग ड्यू स्कूल के विद्यार्थी रहे अव्वल
स्प्रिंग ड्यू स्कूल के विद्यार्थी रहे अव्वल

संवाद सहयोगी, जगराओं : सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित किए गए परिणाम में स्प्रिंग ड्यू के सभी विद्यार्थी अव्वल रहे। प्रिसिपल नवनीत चौहान ने बताया कि स्कूल के कुल 61 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में थे और सभी विद्यार्थी शानदार पोजीशन हासिल कर पास हुए और स्कूल का परिणाम 100 फीसद रहा, जिनमें से 43 विद्यार्थी पहले दर्जे में पास हुए। छात्रा सुमनप्रीत कौर ने 91.4 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। हरमंदीप कौर ने 91 प्रतिशत अंक, सचदीप कौर ने 90 प्रतिशत, विशेष कुमार बंसल ने 87 फीसद, सुपनीत कौर ने 85 फीसद, गुरनीत कौर चाहल ने 84.4 प्रतिशत, अतेंद्र सिंह ने 81. 2 प्रतिशत के लेकर अपने परिजनों और स्कूल का नाम रोशन किया। इसी के साथ 18 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन में पास हुए।

वाइस प्रिसिपल बेअंत कुमार और मैनेजर मनदीप चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे मुश्किल समय में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई को अपनी मेहनत से जारी रखा। इस मौके स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन बलदेव बावा, प्रधान मनजीत कुमार और मैनेजिग डायरेक्टर सुखविदर सिंह छाबड़ा ने स्कूल के स्टाफ, परिजन और विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर अध्यापक बलजीत कौर, जगसीर शर्मा, कुलदीप कौर, अंजू बाला, कविता ढंड, लखबीर सिंह संधू, करमजीत शर्मा, लखबीर सिंह उप्पल, सत्येंद्र पाल कौर, परमजीत कौर, अमनदीप कौर के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी