महिला सशक्तीकरण को बयां करता नाटक पेश किया

नाटक कला केंद्र जगराओं द्वारा डा. बीआर आंबेडकर भवन नजदीक आइटीआइ कॉलेज लड़कियां नानकसर में तीन दिवसीय नाटक फेस्टिवल अमरजीत सिंह चीमा की अगुआई में आयोजित किया गया। मेले के दूसरे दिन नादिरा बब्बर का लिखा हुआ नाटक जी जिवें तुहाड्डी मर्जी रवनीत कौर के निर्देशन में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:57 PM (IST)
महिला सशक्तीकरण को बयां करता नाटक पेश किया
महिला सशक्तीकरण को बयां करता नाटक पेश किया

संवाद सहयोगी, जगराओं : नाटक कला केंद्र जगराओं द्वारा डा. बीआर आंबेडकर भवन नजदीक आइटीआइ कॉलेज लड़कियां नानकसर में तीन दिवसीय नाटक फेस्टिवल अमरजीत सिंह चीमा की अगुआई में आयोजित किया गया। मेले के दूसरे दिन नादिरा बब्बर का लिखा हुआ नाटक 'जी जिवें तुहाड्डी मर्जी' रवनीत कौर के निर्देशन में पेश किया गया। इसमें महिलाओं के मौजूदा हालात और महिलाओं के सशक्तीकरण को बखूबी पेश किया गया। कलाकारों द्वारा नाटक के मंचन समय एक तस्वीर को प्रत्यक्ष तौर पर सामने ला खड़ा किया। नाटक मंचन के दौरान दर्शक बिना आंख झपके कलाकारों की अदाकारी में खोए हुए नजर आए। इस मौके मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट गुरकीरत कौर पहुंची।

एडवोकेट गुरकीरत ने कहा कि आज के समय में महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। आज की महिला मात्र घर के चूल्हे चौके तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वह अंतरिक्ष तक पहुंच चुकी है। इस मौके प्रबंधक कमेटी से रवि सिंह पब्बियां यूएसए चेयरमैन, डायरेक्टर अमरजीत सिंह, प्रधान अमरजीत सिंह सोही, डा. सुरजीत सिंह दोधर सरप्रस्त, गीतकार रणजीत सिंह हठूर, सर्वजीत सिंह हेरां प्रधान डा. बीआर आंबेडकर वेलफेयर ट्रस्ट जगराओं, डा. नरेंद्र सिंह डायरेक्टर बीके गैस सर्विस जगराओं , डॉ बलदेव सिंह सीनियर उपपधान तथा पूर्व डायरेक्टर शिक्षा विभाग पंजाब सरकार के अलावा रमनदीप सिंह, केवल सिंह धालीवाल, डा. सुखदेव सिंह सिरसा, डा. संजीव, प्रिसिपल दलजीत कौर, सतपाल सिंह देहड़का प्रधान ग्रीन मिशन पंजाब के अलावा अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी