अब सोलर पैनल से जगमगाएंगे लुधियाना के 32 प्राइमरी स्कूल, जानें पूरी याेजना

जिले के 32 सरकारी प्राइमरी स्कूल अब सोलर पैनल से जगमगाएंगे। यानी अब इन स्कूलों के बच्चों को बिजली कट के दौरान भी पंखे की हवा मिल सकेगी। सरकार की ओर से बकायदा स्कूलों में जायजा भी ले लिया गया है कि किस जगह पर यह सोलर पैनल लगने है।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 06:33 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 06:33 AM (IST)
अब सोलर पैनल से जगमगाएंगे लुधियाना के 32 प्राइमरी स्कूल, जानें पूरी याेजना
जिले के 32 सरकारी प्राइमरी स्कूल अब सोलर पैनल से जगमगाएंगे।

लुधियाना, [राधिका कपूर]। जिले के 32 सरकारी प्राइमरी स्कूल अब सोलर पैनल से जगमगाएंगे। यानी अब इन स्कूलों के बच्चों को बिजली कट के दौरान भी पंखे की हवा मिल सकेगी। सरकार की ओर से बकायदा इसके लिए स्कूलों में जायजा भी ले लिया गया है कि किस जगह पर यह सोलर पैनल लगने है। सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश भी दे दिए हैं कि स्कूलों के साथ तालमेल कर आगे की व्यवस्था देखें ताकि सुचारू ढंग से सभी प्रबंध हो सके। चयनित स्कूलों को कहा गया है कि वह आने वाले दिनों में स्कूलों के बिजली का लोड बढ़ा लें। फिलहाल हर स्कूल में बिजली का लोड तीन से चार किलोवाट के बीच है। अब इसे पांच से साढ़े छह किलोवाट के बीच करने को कहा गया है।

इन स्कूलों में लगेंगे सोलर पैनल

सरकारी प्राइमरी स्कूल दाद, सरकारी प्राइमरी स्कूल जंडियाली, सरकारी प्राइमरी स्कूल कोहाड़ा, सरकारी प्राइमरी स्कूल नंदपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल ग्यासपुरा, सरकारी प्राइमरी स्कूल न्यू शिमलापुरी, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढंडारी खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरपुर कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल शेरपुर खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल हैबोवाल कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाबा, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढोलेवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल शिमलापुरी, सरकारी प्राइमरी स्कूल लोहारा, सरकारी प्राइमरी स्कूल विश्वकर्मा, सरकारी प्राइमरी स्कूल गो¨बद नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल जवद्दी, सरकारी प्राइमरी स्कूल बीआर सुनेत, सरकारी प्राइमरी स्कूल सुनेत, सरकारी प्राइमरी स्कूल हैबोवाल खुर्द, सरकारी प्राइमरी स्कूल माडल ग्राम, सरकारी प्राइमरी स्कूल चेत ¨सह, सरकारी प्राइमरी स्कूल साहनेवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल कोट मंगल सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल काकोवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल मेहरबान, सरकारी प्राइमरी स्कूल चनन देवी, सरकारी प्राइमरी स्कूल कैलाश नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल इंद्रा कालोनी, सरकारी प्राइमरी स्कूल भट्टियां बेट, सरकारी प्राइमरी स्कूल टरफ काराबारा, सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती जोधेवाल

मीटिंग में दिए जा चुके निर्देश: डीईओ प्राइमरी

जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी जसविंदर कौर ने कहा कि सोलर पैनल लगाए जाने संबंधी स्कूलों को हिदायतें जारी की गई हैं और इस संबंधी स्कूलों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की जा चुकी है। उम्मीद है कि स्कूल जल्द ही बिजली लोड बढ़ाने का कार्य पूरा कर लेंगे। स्कूल प्रबंधक बोले, जल्द बढ़ा लेंगे लोड सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती जोधेवाल की इंचार्ज चेतन कुमारी ने कहा कि स्कूल में सोलर पैनल लगाया जाना है और इसके लिए बिजली लोड पांच से साढ़े छह किलोवाट होने की बात कही गई है।

सरकारी प्राइमरी स्कूल हैबोवाल खुर्द के इंचार्ज बलविंदर सिंह ने कहा कि स्कूल का मौजूदा बिजली लोड तीन किलोवाट है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। सरकारी प्राइमरी स्कूल चनन देवी की इंचार्ज जस¨वदर कौर ने कहा कि स्कूल को बिजली लोड बढ़ाए जाने संबंधी हिदायत मिल चुकी है। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी