ट्रैफिक नियमों का पालन करना मजबूरी नहीं जरूरी है : एसीपी

जिला राजपूत सभा की ओर से बाबा बंदा सिंह बहादुर रोड पर राजपूत भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:17 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों का पालन करना मजबूरी नहीं जरूरी है : एसीपी
ट्रैफिक नियमों का पालन करना मजबूरी नहीं जरूरी है : एसीपी

संस, लुधियाना : जिला राजपूत सभा की ओर से बाबा बंदा सिंह बहादुर रोड पर राजपूत भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजपूत सभा के पंजाब में अध्यक्ष कुलवंत सिंह चौहान, लुधियाना जिला राजपूत सभा अध्यक्ष एस. परमदीप सिंह जोड़ा ने एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने कहा यातायात नियमों का पालन कर कीमती जान बचाई जा सकती है। यातायात नियमों का पालन करना कोई मजबूरी नहीं है, जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनजीओ आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में काफी मदद कर सकते हैं। इस मौके पर कुलवंत सिंह चौहान, एस. परमदीप सिंह जोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन एक फूल की तरह नाजुक होता है और इसे समय से पहले मुरझाने नहीं देना चाहिए। हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह करवाल, दलीप सिंह भाम, बेअंत सिंह जोधा, हरजीत सिंह जोधा, सुभाष वर्मा, एस. बलदेव सिंह, कप्तान सिंह, संतोख सिंह, सतिदर सिंह टोनी, सुखप्रीत सिंह, सतनाम सिंह भुट्टो, जसविदर सिंह राजपूत, गुरमीत सिंह, लवली डावर, गुरमीत कौर, रचना वर्मा मनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी