Smuggling in Ludhiana: लुधियाना में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, अवैध शराब व हेरोइन के साथ तीन दबोचे

लुधियाना में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। इसी कड़ी में लुधियाना पुलिस ने शहर में शराब व हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:51 PM (IST)
Smuggling in Ludhiana: लुधियाना में नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, अवैध शराब व हेरोइन के साथ तीन दबोचे
लुधियाना में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे है।

लुधियाना, जेएनएन। शहर में शराब व हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान विशाल कालोनी निवासी सनी गिल को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। 20 अप्रैल को पुलिस टीम काकोवाल रोड पर मौजूद थी। इरस दौरान वहां आरोपित पैदल ही आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

थाना दुगरी की पुलिस ने कार में शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपित को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कीी पहचान मोहल्ला कोट मंगल सिंह नगर निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उनकी टीम दुगरी नहर पुल के पास मौजूद थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित शराब की तस्करी करता है। आरोपित अपनी कार में आता दिखाई दिया। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उससे 34 पेटी शराब बरामद हुई, फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

वहीं, शराब की तस्करी करने वाले न्यू दीप नगर निवासी नंद किशोर के खिलाफ थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल की रात नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद आरोपित अपनी एक्टिवा पर जा रहा था। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से आठ बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी