Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना के छह नए मामले, 11वें दिन भी काेई माैत नहीं

Ludhiana Covid Cases Update सरकारी अस्पतालों में कोरोना का एक भी केस नही है। जिले में कोरोना मरीजाें के स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसद हो गई है। अब तक 85128 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अब तक 87273 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:41 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना के छह नए मामले, 11वें दिन भी काेई माैत नहीं
जिले में कोरोना के मामले थम रहे हैं। (सांकेतिक फाेटाे)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update : जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले पांच से भी कम आ रहे थे। हालांकि मंगलवार को कोरोना के छह नए मामले आए जबकि कोरोना से ग्यारहवें दिन भी जिले में रहने वाले किसी संक्रिमत की मौत नही हुई। मौतों का सिलसिला अब थम गया है। दूसरी तरफ जिले में कोरोना के एक्टिव केस 52 रह गए हैं, जिसमें होम आइसोलेशन में 37 मामले और नाै मामले निजी अस्पतालों में है।

सरकारी अस्पतालों में कोरोना का एक भी केस नही है। जिले में कोरोना मरीजाें के स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसद हो गई है। अब तक 85128 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अब तक 87273 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके है। शहर में काेराेना के मामले कम हाेने से जिला प्रशासन और सेहत विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें-मिलिए 30 तक पहाड़े सुनाने वाले दुनिया के सबसे छोटे बच्चे कुंवर प्रताप से, 3.5 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड

सोमवार को आए थे मात्र दो पाजिटिव मामले

 इससे पहले सोमवार को मात्र दो पाजिटिव मामले सामने आए थे। दूसरी लहर में यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा था। यही नहीं सक्रिय केस भी कम हाे रहे हैं। हालांकि अभी स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हमें ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। कोविड नियमों का पालन करते रहें।

यह भी पढ़ें-रिश्ते हुए शर्मसार! लुधियाना में माैसेरे देवर के साथ भाग गई भाभी; परेशान पति ने उठाया खाैफनाक कदम

वैक्सीन से छह महीने तक रहती है इम्युनिटी

अब तक की गई स्टडी में सामने आया है कि वैक्सीन से इम्युनिटी कम से कम छह महीने तक रहती है। ऐसे में जिन लोगों को मार्च में वैक्सीन लगी है, उनकी इम्युनिटी सितंबर से कम होना शुरू हो जाएगी। हालांकि, यहां यह भी निर्भर करेगा कि आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर हमारा व्यवहार क्या है। बाजारों और सार्वजिनक स्थानों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। दूसरा यह भी देखना होगा कि वैक्सीन नए वैरिएंट पर प्रभावी है या नहीं।

chat bot
आपका साथी