अपराधियाें का गढ़ बनी लुधियाना सेंट्रल जेल, महिला समेत पांच हवालातियों से छह मोबाइल

लुधियाना की जेलाें में नशे अाैर अवैध तरीके से माेबाइल पकड़े जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चालू वर्ष में लुधियाना सेंट्रल जेल से 170 मोबाइल फोन पकड़े जा चुके हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:35 PM (IST)
अपराधियाें का गढ़ बनी लुधियाना सेंट्रल जेल, महिला समेत पांच हवालातियों से छह मोबाइल
अपराधियाें का गढ़ बनी लुधियाना सेंट्रल जेल, महिला समेत पांच हवालातियों से छह मोबाइल

लुधियाना, जेएनएन। सेंट्रल जेल व महिला जेल में हुई चेकिंग के दौरान महिला समेत 5 हवालातियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। चालू वर्ष में सेंट्रल जेल से अब तक 170 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

एएसआइ करनैल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सेंट्रल जेल में बंद हवालाती कमलदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह, अजमल आलम पुत्र अजीज उर रहमान, विपन कुमार पुत्र सदा राम, शुभम पुत्र राजेश कुमार तथा किरन बाला पत्नी अमित शर्मा के रूप में हुई।

उक्त केस सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट शिव कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 7 अगस्त को जेल गार्द, पुलिस तथा सीआरपीएफ की टीम ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। उस दौरान अारोपितों के कब्जे से उक्त मोबाइल फोन पकड़े गए। करनैल सिंह ने कहा कि आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी कि जेल में उनके मोबाइल और तंबाकू कैसे पहुंचे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी