अवैध शराब और नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत छह गिरफ्तार

पुलिस जिला लुधियाना देहात के विभिन्न थानों की पुलिस ने 184 बोतल अवैध शराब और 6000 नशीली गोलियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:49 PM (IST)
अवैध शराब और नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत छह गिरफ्तार
अवैध शराब और नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जगराओं : पुलिस जिला लुधियाना देहात के विभिन्न थानों की पुलिस ने 184 बोतल अवैध शराब और 6000 नशीली गोलियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

बस अड्डा पुलिस चौकी की पुलिस ने 600 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी दमनप्रीत सिंह अपने बहनोई गुलशन कुमार उर्फ शेरू के साथ इनोवा गाड़ी में बाहर से शराब लाकर इलाके में सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से शराब के साथ दमनप्रीत सिंह (निवासी मोहल्ला अजीत नगर जगराओं ) को काबू कर लिया गया, जबकि उसका बहनोई गुलशन कुमार (निवासी मोहल्ला आत्म नगर) फरार हो गया।

उधर, थाना सिटी ने जीवन सिंह (निवासी बाग खेताराम नजदीक डीएवी कालेज जगराओं) के घर छापामारी कर 24 बोतल शराब बरामद की।

एक अन्य मामले में पुलिस ने शेरपुर फाटक पर चेकिग के दौरान स्कूटी सवार हरमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी (निवासी मेन गली, न्यू आत्म नगर) और रोहित कुमार (निवासी शास्त्री नगर) काबू कर 39 बोतल अवैध शराब बरामद की।

थाना सिधवांबेट की पुलिस ने चौक भूंदड़ी में जगदीश सिंह सिंह उर्फ काका (निवासी गांव कोर्ट उमरा) को 25 बोतल शराब समेत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। उधर, सीआइए स्टाफ ने हरदेव सिंह उर्फ गोलू को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मोटरसाइकिल पर गांव से बुजुर्ग दाना मंडी में गोलियों की सप्लाई देने के लिए आ रहा है। पुलिस ने नाका लगा उसे पकड़ा तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाओं की 6000 गोलियों के साथ काबू कर केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी