सिमरजीत कौर बनी पीटीए एग्जीक्यूटिव कमेटी जीसीजी की प्रेजिडेंट

गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:10 PM (IST)
सिमरजीत कौर बनी पीटीए एग्जीक्यूटिव कमेटी जीसीजी की प्रेजिडेंट
सिमरजीत कौर बनी पीटीए एग्जीक्यूटिव कमेटी जीसीजी की प्रेजिडेंट

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिग हुई। इसमें साल 2021-22 के लिए आफिस बीयसर्स का चुनाव किया गया। इस दौरान कालेज की डीडीओ प्रिसिपल सिमरजीत कौर सिद्धू ने संबोधित किया। इस मीटिग का मुख्य एजेंडा साल 2021-22 के लिए नई टीम का गठन करना रहा। कालेज की डा. ममता कोचर ने स्टेज का संचालन किया और मौजूद स्टाफ का स्वागत किया। सर्वसम्मति के साथ सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें भाग ले रहे सदस्यों ने पूरा उत्साह दिखाया।

साल 2021-22 के लिए चुने नए सदस्य

प्रेजिडेंट - सिमरजीत कौर सिद्धू, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट- भूपिदर सिंह, वाइस प्रेजिडेंट कृपाल कौर, सेक्रेटरी संजीव वर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. जसप्रीत कौर, ट्रेजरर डा. ममता कोचर, मेंबर- टीचर बलदेव सिंह, गुरजिदर कौर, मेंबर- पेरेंट अदिश जैन, नरेश कुमार, हरप्रीत सैनी को चुना गया। सभी मेंबर्स ने कहा कि अपनी सेवाओं को बखूबी निभाएंगे। जो भी पद उन्हें मिला है, उसपर रहते हुई पूरी ईमानदारी से कालेज की बेहतरी के लिए अपनी सेवाएं देते रहेंगे। चुनी गई नई टीम साल 2021-22 के लिए अपनी सेवाएं देगी। डीडीओ प्रिसिपल सिमरजीत कौर ने नई चुनी टीम को शपथ भी दिलाई कि वह अपना कार्य अच्छे से निभाएंगे। प्रिसिपल ने कहा कि हर साल ही कालेज की परंपरा रही है कि पीटीए एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए सदस्यों का चुनाव किया जाता है, जो एक साल के लिए अपनी सेवाएं निभाते हैं।

chat bot
आपका साथी