लुधियाना के जगराओं में सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी ने लगाया कैंप, डाक्टरों ने किया मरीजों का चेकअप

लुधियाना के जगराओं में सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रधान चरणजीत सिंह सरना की अगुआई में अड्डा रायकोट में फ्री फिजियोथेरेपी कैंप लगाया। कैंप में फिजियोथैरेपी के माहिर डॉ राजत खन्ना ने अपनी टीम के साथ मरीजों का चेकअप किया और उन्हें जरूरत अनुसार दवाएं दी।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 11:06 AM (IST)
लुधियाना के जगराओं में सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी ने लगाया कैंप, डाक्टरों ने किया मरीजों का चेकअप
फिजियोथैरेपी कैंप का उद्घाटन करते हुए अकाली नेता दीपेंद्र सिंह भंडारी, हरदेव सिंह बॉबी तथा अन्य।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना के जगराओं में सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रधान चरणजीत सिंह सरना की अगुआई में अड्डा रायकोट में फ्री फिजियोथेरेपी कैंप लगाया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ अकाली नेता दीपेंद्र सिंह भंडारी और हरदेव सिंह बॉबी ने किया।

उन्होंने सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना की। इस कैंप में फिजियोथैरेपी के माहिर डॉ राजत खन्ना ने अपनी टीम के साथ मरीजों का चेकअप किया और उन्हें जरूरत अनुसार दवाएं दी। इस मौके सोसायटी के सरप्रस्त गुरशरण सिंह, चेयरमैन गगनदीप सिंह, प्रधान चरणजीत सिंह सरना, सचिव इंदरप्रीत सिंह, पार्षद हिमांशू मलक, अमरिंदर सिंह, रविंद्र पाल सिंह, मनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, तरनप्रीत सिंह, परमिंद्रजीत सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

रक्तदान करके बचाएं कई अनमोल जीवन: खीरनीयां

श्री दुर्गा शक्ति मंदिर कमेटी की ओर से माछीवाड़ा साहिब सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मंदिर हाल में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन हंस राज कालड़ा और जैन सभा के प्रधान धर्मपाल जैन ने किया। रक्तदान कैंप मंदिर प्रबंधक कमेटी के बिछड़े साथियों की याद को समर्पित था। कैंप में सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने 60 रक्तदानियों का खून एकत्रित किया। कैंप में विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनीयां, मार्केट कमेटी माछीवाड़ा के चेयरमैन दर्शन लाल कुंदरा और नगर कौंसिल के प्रधान सुरिंदर कुंदरा ने कहा कि रक्तदान से कई अनमोल जीवन बचाए जा सकते हैं।

इस मौके पर शिवचरण शर्मा, शिव कुमार शिवली, नंद किशोर, मोहित कुंदरा, दलजीत सिंह गिल, डीडी वर्मा, उमा वर्मा, परमजीत कौर, नरिंदरपाल सिंह, हरबंस लाल चानणा, हरिंदरमोहन सिंह कालड़ा, नितिन जैन, द¨वदर सिंह बवेजा, रजिंदर वमर, गौरव गोयल, चरनजीत सिंह उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी