थाने में शिकायत दर्ज करवाने वालों को मिलेगा इंसाफ : एसआइ विजय

पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के निर्देशों के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार को माछीवाड़ा पुलिस थाना का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पद संभाल लिया। पदभार संभालने के उपरांत एसआइ विजय कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इंसाफ दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:51 PM (IST)
थाने में शिकायत दर्ज करवाने वालों को मिलेगा इंसाफ : एसआइ विजय
थाने में शिकायत दर्ज करवाने वालों को मिलेगा इंसाफ : एसआइ विजय

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के निर्देशों के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार को माछीवाड़ा पुलिस थाना का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पद संभाल लिया। पदभार संभालने के उपरांत एसआइ विजय कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इंसाफ दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि इलाके में बहते सतलुज दरिया में अवैध माइनिग रोकने के लिए पुलिस पार्टी की गश्त बढ़ाई जायेगी, जिससे कोई भी अनसर बच न सके।

एसआइ विजय कुमार ने कहा कि उच्च आधिकारियों के निर्देश हैं कि नशा तस्करों को बख्शा न जाये क्योंकि यह हमारी पंजाब की जवानी को खोखला कर रहा है और इस के साथ जुर्म भी बढ़ता है जिस के अंतर्गत थाने में काम करन वाले सभी ही कर्मचारी और आधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे शरारती अनसरों की पहचान कर उन को सलाखों पीछे भेजा जाए। माछीवाड़ा थाना, पुलिस चौंकी बहिलोलपुर और शेरपुर में तैनात समूह कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह गांवों में जुर्म का ग्राफ कम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि इलाके में जुर्म को नकेल तभी डाली जा सकती है यदि पुलिस को सहयोग मिलेगा, इस लिए इलाका निवासी भी अपना नैतिक फर्ज समझते हुए समाज विरोधी अनसरों की सूचना पुलिस को दें।

chat bot
आपका साथी