श्रीखंड कैलाश यात्रा सेवा मंडल ने भंडारे के लिए भेजी राशन सामग्री

हर वर्ष श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए देश भर से श्रद्धालु भगवान श्रीखंड कैलाश के दर्शनों के लिए जाते हैं परंतु इस बार कोरोना के चलते सभी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:54 PM (IST)
श्रीखंड कैलाश यात्रा सेवा मंडल ने भंडारे के लिए भेजी राशन सामग्री
श्रीखंड कैलाश यात्रा सेवा मंडल ने भंडारे के लिए भेजी राशन सामग्री

खन्ना, जेएनएन। 25वीं श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत अशोक गिरी महाराज खैरी वालों के सानिध्य में श्रीखंड कैलाश यात्रा सेवा मंडल खन्ना द्वारा भंडारे के लिए राशन सामग्री स्थानीय आजाद टैंट गुरु अमरदास मार्केट से भेजी।

जानकारी देते हुए संस्था के सेवादारों ने बताया कि हर वर्ष श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए देश भर से श्रद्धालु भगवान श्रीखंड कैलाश के दर्शनों के लिए जाते हैं, परंतु इस बार देशव्यापी महामारी कोरोना के चलते जहां सभी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद हैं, वहीं एहतियात बरतते हुए प्रशासन द्वारा सभी धार्मिक यात्राओं को भी स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए सीमित श्रद्धालुओं के साथ कुछ संत महात्माओं को ही जाने की अनुमति मिली है, इसलिए वहां पर लगने वाले भंडारे के लिए खन्ना तथा आसपास के श्रद्धालुओं द्वारा राशन सामग्री भेजी गई है।

इस अवसर पर बलजिंदर शर्मा, संदीप कुमार दीपा, रोहित कुमार, मोहित कुमार गोलू, मोहन लाल, सहायक थानेदार मान सिंह, महंत फग्गन गिरी धमोट, मनीष कुमार, राजेश कुमार, सुधीर भाटिया, गुरप्रीत सिंह मान, कृष्ण सबरवाल, नरेश विजन, सुशील चिल्ली, बिंदर, तारा, बंटू, अजय कुमार, विनोद कुमार आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी