हरिनाम संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु, भगवान को लगाया छप्पन भोग

इस्कान प्रचार केंद्र में करवाई जा रही कृष्ण बलराम कथा रविवार को हरिनाम महामंत्र के बीच चौथे दिन संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 01:30 AM (IST)
हरिनाम संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु, भगवान को लगाया छप्पन भोग
हरिनाम संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु, भगवान को लगाया छप्पन भोग

जागरण संवाददाता, खन्ना : सरिला प्रभुपाद जी की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर इस्कान फेस्टिवल कमेटी खन्ना की ओर से स्थानीय स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रोड के पास इस्कान प्रचार केंद्र में करवाई जा रही कृष्ण बलराम कथा रविवार को हरिनाम महामंत्र के बीच चौथे दिन संपन्न हुई। कथा में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री वृंदावन धाम से विशेष रूप से पहुंचे परमपूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के परम शिष्य कथा व्यास हयग्रीव दास की ओर से कथा का रसपान करवाया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण बलराम कथा का श्रवण कभी व्यर्थ नहीं जा सकता और यह अति फलदायी है।

इस्कान फेस्टिवल कमेटी खन्ना के चेयरमैन प्रिय गोबिद दास पवन सचदेवा, वाइस चेयरमैन डा. वासदेव बत्तरा, महासचिव हरविदर शंटू, हरीश गुप्ता, चंदन मनी ढंड, ब्रहम देव, संजू शर्मा आदि सहित बडी संख्या में पहुंचे इस्कान फेस्टिवल कमेटी सदस्यों और पदाधिकारियों की ओर से संकीर्तन किया गया। संकीर्तन में संस्थान में पहुंचे श्रद्धालु जमकर झूमे। इस मौके पर 'हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे' महामंत्र का जाप किया गया।

रविवार को इस्कान फेस्टिवल कमेटी, खन्ना के चेयरमैन प्रिय गोविद दास पवन सचदेवा, वाईस चेयरमैन वासदेव बत्तरा, महासचिव हरविदर शंटू के नेतृत्व में सुबह मंगल आरती, तुलसी आरती, जप मेडिटेशन, श्रृंगार आरती, गुरु वंदना, हरिनाम संकीर्तन के साथ-साथ भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया और छप्पन भोग लगाए गए। इस मौके संस्थान की ओर से प्रसाद वितरित किया गया और व्रत रखने वालों के लिए विशेष रूप से लंगर प्रसाद तैयार करवाया गया। इस मौके पर चंद्रमनी ढंड, शुभम, साहिल, निखिल, ब्रह्मदेव, भुपिदर, पवन जैदका सहित बडी संख्या में इलाकावासी श्रद्धालु तथा इस्कान फेस्टिवल कमेटी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी