श्री छठ पूजा समिति ने किया जल और भूमि पूजन

श्री चैती छठ पूजा के लिए श्री छठ पूजा समिति सरदार नगर की ओर से सतलुज घाट लडोवाल में जल पूजन और भूमि पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:47 PM (IST)
श्री छठ पूजा समिति ने किया जल और भूमि पूजन
श्री छठ पूजा समिति ने किया जल और भूमि पूजन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री चैती छठ पूजा के लिए श्री छठ पूजा समिति सरदार नगर की ओर से सतलुज घाट लडोवाल में जल पूजन और भूमि पूजन किया। प्रधान मुकेश कुमार की अगुआई में समिति के पदाधिकारी प्रसाद लेकर सतलुज घाट पर पहुंचे और पूजन किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन शत्रुघ्न प्रसाद, कैशियर शंभू शाह, संगठन सचिव सुनील कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

मुकेश कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को नहाय-खाए पूजन किया गया। श्रद्धालुओं सुबह सतलुज दरिया अन्य तालाबों और घर के पास निजी घाट बनाकर स्नान पूजन किया। 17 अप्रैल शनिवार को व्रती खरना पूजन करेंगे। खरना पूजन के लिए शाम को प्रसाद बनाकर अपने घरों में पूजा करेंगे। 18 अप्रैल रविवार को सभी व्रती और श्रद्धालु अपने अपने घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य की आराधना करेंगे और सांध्य अ‌र्घ्य देकर घाट सेवन करेंगे। 19 अप्रैल सुबह अ‌र्घ्य देकर भगवान सूर्य से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।

chat bot
आपका साथी