डीसी दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मचा हड़कंप, अग्निशमन यंत्र नहीं कर पाए काम

डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में एडीसी नीरू कत्याल के दफ्तर के बाहर एक बोर्ड में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई।

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:47 AM (IST)
डीसी दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मचा हड़कंप, अग्निशमन यंत्र नहीं कर पाए काम
डीसी दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर मचा हड़कंप, अग्निशमन यंत्र नहीं कर पाए काम

लुधियाना, जेएनएन। डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में एडीसी नीरू कत्याल के दफ्तर के बाहर एक बोर्ड में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। वहां खड़े दफ्तर के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र चलाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन अग्निशमन यंत्र चला ही नहीं। उसके बाद कर्मचारी ने दूसरा अग्निशमन यंत्र निकालकर चलाने की कोशिश की लेकिन वह भी जवाब दे गया।

डीसी दफ्तर के दूसरे कर्मचारी ने फिर तीसरे अग्निशमन यंत्र को निकाला तो उससे आग बुझाने में कामयाबी मिली। डीसी दफ्तर में आग बुझाने के लिए जो सिलेंडर लगाए गए हैं उनमें से कुछ की डेट एक्सपायरी हो चुकी हैं जबकि कुछ की मियाद अभी खत्म नहीं हुई। जिनकी मियाद खत्म नहीं हुई उनमें से भी एक सिलेंडर आग बुझाते समय चलाने की कोशिश की गई तो प्रेशर ही नहीं बना। लोगों में दिनभर इस बात की चर्चा रही कि जिनके अधीन जिले का जिम्मा है अगर वहीं ऐसी हालात होंगे तो शहर का क्या होगा।

अग्निशमन यंत्रों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं

डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में ही अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के टंगे हैं तो बाकी दफ्तरों में क्या हाल होंगे। सोमवार को एडीसी दफ्तर के बाहर लगी आग अगर बड़ी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि वहां मौजूद ज्यादातर अग्निशमन यंत्र चले ही नहीं। एडीसी जनरल अमरजीत सिंह बैंस का कहना है कि सिलेंडरों की फिलिंग कुछ देर पहले करवाई थी। अगर कुछ सिलेंडर एक्सपायरी डेट के हैं तो उनकी फि¨लग भी जल्द ही करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी