Mini Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में मिनी लाॅकडाउन बेअसर,कई स्थानाें पर खुली दुकानें; बाजाराें में भीड़

Mini Lockdown in Ludhiana शहर में लाॅकडाउन का असर नहीं दिख रहा है। ज्यादातर दुकानों के बाहर काराेबारियों ने अपने अपने मोबाइल नंबर लिख कर चिपका दिए हैं। ताकि ग्राहक मोबाइल पर संपर्क करके अपनी जरूरत का सामान हासिल कर सके।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:44 PM (IST)
Mini Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में मिनी लाॅकडाउन बेअसर,कई स्थानाें पर खुली दुकानें; बाजाराें में भीड़
लुधियाना में लाॅकडाउन का असर हाे रहा कम। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Mini Lockdown in Ludhiana : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार ने मिनी लाॅकडाउन की घोषणा तो की, लेकिन लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आए। वीरवार को लाॅकडाउन का चौथा दिन है, सरकार लगातार अपने आदेशों में बदलाव कर रही है। ऐसे में लाॅकडाउन का असर दिन ब दिन कम हो रहा है। बाजाराें में कहीं कहीं गैर जरूरी दुकानें भी खुली हैं। इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकानों के आसपास ही घूम रहे हैं।

ज्यादातर दुकानों के बाहर काराेबारियों ने अपने अपने मोबाइल नंबर लिख कर चिपका दिए हैं। ताकि ग्राहक मोबाइल पर संपर्क करके अपनी जरूरत का सामान हासिल कर सके। शहर के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर दुकानें बंद हैं। सिर्फ जिनको छूट हासिल है, वहीं दुकानें खुली हैं। इसके अलावा सड़कों पर ट्रैफिक है। पुलिस ने कुछ जगह नाकाबंदी भी कर रखी है। वाहनों की जांच की जा रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी