दुकानदारों ने समस्याओं को लेकर कौंसिल के प्रधान से की बैठक

दुकानदारों ने बताया कि बाजारों में लाइटों की समस्या बाथरूमों की समस्या और साफ-सफाई की समस्या बहुत है। इन्हें जल्द दूर किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:43 PM (IST)
दुकानदारों ने समस्याओं को लेकर कौंसिल के प्रधान से की बैठक
दुकानदारों ने समस्याओं को लेकर कौंसिल के प्रधान से की बैठक

जागरण संवाददाता, खन्ना : सोमवार को नगर कौंसिल खन्ना में प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़ और कार्यकारी प्रधान जतिदर पाठक के नेतृत्व में बैठक की गई। इसमें सुभाष बाजार, रेलवे रोड, ललहेड़ी रोड, अमलोह रोड, समराला रोड के दुकानदारों की एसोसिएशनों के पदाधिकारी शामिल हुए। दुकानदारों द्वारा प्रधान लद्दड़ और पाठक को बाजार में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया।

दुकानदारों ने बताया कि बाजारों में लाइटों की समस्या, बाथरूमों की समस्या और साफ-सफाई की समस्या बहुत है। इन्हें जल्द दूर किया जाए। कार्यकारी प्रधान जतिंदर पाठक ने इन समस्याओं को जल्द ही हल करवाने का भरोसा दिया गया। इस मौके विधायक गुरकीरत सिंह कोटली के सियासी सलाहकार हरिंदर सिंह कनेच, पार्षद सुरिंदर कुमार बावा, पार्षद पति रणबीर सिंह काका, पार्षद पति मक्खन सिंह, पार्षद हरदीप सिंह नीनू, पार्षद संदीप घई, नवजोत सिंह सोही, रमिंदर सिंह चड्ढा, जतिंदरपाल सिंह बेदी, रूप चंद सेढा, बिपन चंद्र गैंद, शूरवीर सिंह सेठी, दीपक कपूर, अशोक विज, गगन, डा. प्रितपाल सिंह, गुरतेज सिंह तेजी, परमजीत सिंह, रवींद्र सिंह बग्गा, सुरिंदर कुमार, विकास सूद, रवनेश रौकी, शाम नारंग, संजीव विजन किट्टू, कुलदीप सूद, दर्शन सिंह कैंथ, यश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी